Janmashtami Mehndi Designs: जन्माष्टमी पर ट्राई करें ये खास मेहंदी डिजाइन, आसपास के लोग भी करेंगे तारीफ
Janmashtami Mehndi Designs: जन्माष्टमी का त्योहार नजदीक है. यदि आप भी इस त्योहार में रंग भरना चाहते हैं तो कुछ मेहंदी डिजाइन देख सकते हैं, इनमें से किसी एक को चूज करें और अपने हाथों को और सुंदर बनाएं.
जन्माष्टमी पर ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन
जन्माष्टमी पर मेहंदी का ये डिजाइन खूब ट्रेंड करता है. इसमें भगवान कृष्ण की तस्वीर है, वे मुरली बजाते हुए दिख रहे हैं. कृष्ण जी के हाथ पर 'राधे' भी लिखा हुआ है, जो उनके प्रेम को दर्शाता है.
कृष्ण के नाम का डिजाइन
यदि आप मेहंदी का कोई सिंपल डिजाइन चाह रहे हैं तो ये परफेक्ट है. आपको अनोखे अंदाज में भगवान कृष्ण का नाम लिखना है. आप चाहें तो इस नाम की डिजाइन में मोरपंख भी बना सकते हैं.
मां यशोदा का डिजाइन
मेहंदी की इस डिजाइन में कृष्ण का बाल स्वरूप दिखाया गया है. बाल गोपाल मां यशोदा से मातृत्व प्रेम पाते हुए नजर आ रहे हैं. ये बेहद सुंदर डिजाइन है. ये आपके मातृत्व प्रेम को झलका सकता है.
माखन कि मटकी का डिजाइन
मेहंदी का ये डिजाइन भी काफी खूबसूरत है. इसमें कान्हा के माखन के मटके दिखाई दे रहे हैं. साथ ही साइड में एक मोरपंख भी नजर आ रहा है. ये डिजाइन बनाना भी बेहद आसान है.
मोर और मोरपंख का डिजाइन
ये भी काफी सोबर डिजाइन है. इसमें भगवान कृष्ण का नाम भी लिखा है. मोर भी बना हुआ है और मोरपंख भी नजर आ रहे हैं. आप चाहें तो ये डिजाइन भी अपने हाथों पर बनवा सकते हैं.