लाइम लाइट से दूर रहने वाली जूही चावला की बेटी जाह्नवी करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू
90 के दशक में जूही चावला करियर की ऊंचाइयों पर थी. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त मूवी दी और हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बन गईं. न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि खूबसूरती से भी एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिलों पर राज किया.
जूही की बेटी करेंगी फिल्मों में डेब्यू
90 के दशक में जूही चावला करियर की ऊंचाइयों पर थी. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त मूवी दी और हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बन गईं. न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि खूबसूरती से भी एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिलों पर राज किया.अब उनकी बेटी भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.
लाइम लाइट से दूर रहती हैं जाह्नवी मेहता
वहीं अचानक से जूहा चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता संग शादी कर ली. और आज एक्ट्रेस दो बच्चों जाह्नवी और अर्जुन मेहता की मां हैं. लेकिन जूही के बच्चों को हमेशा से लाइमलाइट से दूर ही देखा जाता है. अन्य स्टार किड्स की तरह जूही चावला के बच्चे सोशल मीडिया से काफी दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ जी रहे हैं.
लंदन में जाह्नवी कर रही हैं पढ़ाई
जूही ने भी हमेशा अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखा. न वो बच्चों को लेकर किसी बीटाउन पार्टी में जाती हैं और न ही सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी ज्यादा तस्वीरें या वीडियोज शेयर करती हैं. जूही के दोनों बच्चे धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़े हैं और आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए. जब जाह्नवी अपने स्कूल में टॉप 10 स्टूडेंट में आई थी तब जूही ने उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी.
जूहा के प्रोडक्शन हाउस से हो सकती हैं लॉन्च
खबरों की मानें तो जाह्नवी भी फिल्मों में अपना डेब्यू कर सकती हैं लेकिन वह अचानक से आकर ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं. दीपिका पादुकोण और वरुण धवन जाह्नवी के पसंदीदा एक्टर हैं. माना जा रहा है कि जाह्नवी मां जूही चावला के प्रोडक्शन हाउस से ही लॉन्च की जाएगी.
मां की तरह जाह्नवी भी करेंगी अभिनय
साल 1984 में जूही चावला मिस इंडिया बनी थी जिसके बाद 1988 में फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में कदम रखा. पहली फिल्म में वह आमिर खान के अपोजिट नजर आईं थी. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. जूही की ज्यादातर फिल्में आमिर और शाहरुख के साथ ही आई जिसमें लव लव लव, तुम मेरे हो, दौलत की जंग, आतंक ही आतंक, हम हैं राही प्यार के, जैंटलमैन, डुप्लिकेट, यस बॉस और डर जैसी मूवी शामिल है.