दुनिया की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल, ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) अकसर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं ये राजनीति में तो यह चर्चित चेहरा हैैं ही पर सिंधिया की लव स्टोरी भी कमाल की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को पहली ही नजर में पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया (priyadarshini raje scindia) से प्यार हो गया था.
12 दिसंबर 1994 को शादी की
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) माधवराव सिंधिया के बेटे हैं. ज्योतिरादित्य ने प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया से 12 दिसंबर 1994 को शादी की.
पहली मुलाकात में ही प्यार
प्रियदर्शिनी (priyadarshini raje scindia) और ज्योतिरादित्य (jyotiraditya scindia) की पहली मुलाकात साल 1991 में हुई थी. कहा तो यह भी जाता है कि ज्योतिरादित्य को पहली मुलाकात में ही प्रियदर्शिनी से प्यार हो गया था.
नेपाल के राजघराने से ताल्लुक
प्रियदर्शिनी की मां भी नेपाल के राजघराने से संबंध रखती हैं.
राजनीतिक कदम के पीछे पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया का भी हाथ
खबरों की मानें तो ज्योतिरादित्य के कई फैसलों और राजनीतिक कदम के पीछे पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया का भी हाथ होता है.
दुनिया की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल
साल 2012 में फेमिना ने प्रियदर्शिनी (priyadarshini raje scindia) को दुनिया की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया था.
बेहद चर्चित
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी बेहद चर्चित हैं.
ग्वालियर की महारानी
प्रियदर्शनी ग्वालियर की महारानी हैं.
विदेश में रहते थे
ज्योतिरादित्य जब पहली बार प्रियदर्शनी से मिले थे उस समय वह विदेश में रहते थे.
चुनावों के दौरान खूब सक्रिय
प्रियदर्शिनी चुनावों के दौरान खूब सक्रिय देखी जाती हैं.
महानआर्यमन सिंधिया
दोनों के 2 बच्चे हैं एक बेटा महानआर्यमन सिंधिया और एक बेटी अनन्या सिंधिया.
गायकवाड़ परिवार की राजकुमारी
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया (priyadarshini raje scindia) खुद बरोड़ा के गायकवाड़ परिवार की राजकुमारी हैं.
पिता कुमार संग्रामसिंह गायकवाड़
प्रियदर्शनी के पिता कुमार संग्रामसिंह गायकवाड़ बरोड़ा का आखिरी शासक प्रताप सिंह गायकवाड़ के बेटे हैं.
राजनीति में कदम
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता की मौत के बाद साल 2002 में राजनीति में कदम रखा.
मुंबई से पढ़ाई पूरी की
प्रियदर्शिनी ने मुंबई के फोर्ट कॉन्वेंट स्कूल से और सोफिया कॉलेज से पढ़ाई की है.
3 साल तक मिलते रहें
1991 के बाद करीब 3 साल तक ज्योदिरादित्य और प्रियदर्शनी ने एक-दूसरे को डेट किया.
दोनों के दो बच्चे
ज्योतिरादित्या सिंधिया (jyotiraditya scindia) और प्रियदर्शनी सिंधिया (priyadarshini raje scindia) के 2 बच्चे हैं जिसमें एक बेटा महानआर्यमन सिंधिया और एक बेटी अनन्या सिंधिया हैं.
8 साल की उम्र से हॉर्स राइडिंग
प्रियदर्शनी की बेटी अनन्या को हॉर्स राइडिंग का बहुत शौक है. और वह 8 साल की उम्र से हॉर्स राइडिंग कर रही हैं.
एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं
प्रियदर्शनी और ज्योतिरादित्य अकसर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं.
परंपरा को आगे बढ़ाना पसंद
खबरों की मानें तो प्रियदर्शिनी (priyadarshini raje scindia) चाहती थीं कि उनकी बेटी अनन्या उनके परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाएं और हॉर्स राइंडिंग सीखें. अनन्या के पास एक घोड़ा भी है जिसका नाम गागा है.