कबीर सिंह की प्रीती की लेटेस्ट फोटोज

कियारा आडवाणी ने फिल्म कबीर सिंह से सबका दिल जीत लिया. सही मायने में कह सकते हैं कि कबीर सिंह से ही कियारा को ब्रेक मिला. कियारा काफी खूबसूरत हैं और लोग उनके नेचुरल लुक को काफी पसंद करते हैं.

1/23

कियारा की सबसे सफल फिल्म

कियारा की फिल्म कबीर सिंह ने पिछले साल यानी 2019 में सफलता के नए कीर्तिमान बनाए थे. 

 

2/23

फिल्मों के खिलाफ था कियारा का परिवार

कियारा आडवाणी का परिवार गैर फिल्मी था. उनके पिता ने थ्री इडियट्स फिल्म देखने के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने की इजाजत दी. 

 

3/23

कियारा को अभिनय का प्रशिक्षण

कियारा ने अभिनय की ट्रेनिंग अनुपम खेर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से हासिल की है. 

 

4/23

कियारा का स्कूल

कियारा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की है. 

 

5/23

कियारा की आने वाली फिल्में

कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्मों के नाम हैं- लक्ष्मी बम, इंदू की जवानी, शेरशाह और भूलभुलैया-2

 

6/23

कियारा का भाई

कियारा आडवाणी का एक छोटा भाई भी है. 

 

7/23

प्रियंका चोपड़ा से प्रभावित कियारा

कियारा ने अपना नाम प्रियंका चोपड़ा के एक फिल्मी नाम से प्रभावित होकर चुना. फिल्म अंजाना-अंजानी में प्रियंका चोपड़ा का नाम कियारा था.  

 

8/23

डब्बू रतनानी की खींची फोटो

डब्बू रतनानी ने कियारा की टॉपलेस तस्वीर के अलावा भी कई स्टायलिश तस्वीरें खींची हैं

9/23

सलमान ने बदला कियारा का नाम

कियारा ने माता पिता का रखा हुआ आलिया नाम सलमान खान के कहने से बदला. क्योंकि उनके पहले से आलिया भट्ट इंडस्ट्री में थीं. 

 

10/23

डब्बू रतनानी ने कियारा को किया टॉपलेस

कियारा आडवाणी तब विवादों में आईं जब डब्बू रतनानी के कैलेंडर में उन्होंने पत्तों के पीछे से टॉपलेस फोटो शूट कराया. ये फोटोशूट बेहद चर्चा में रहा.

11/23

गुड न्यूज में कियारा

कियारा की साल 2019 में आई मल्टी स्टारर फिल्म गुड न्यूज काफी सफल रही. इसमें वह अक्षय कुमार और करीना कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ थीं

 

12/23

म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं कियारा

कियारा ने योयो हनी सिंह के म्यूजिक वीडियो उर्वशी में भी काम किया था. उनके साथ कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर भी थे

13/23

कियारा का फिल्मी करियर

कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड और साउथ मिलाकर अभी तक 12 फिल्में की हैं. 

 

14/23

फिजिकली बेहद फिट हैं कियारा

कियारा आडवाणी फिटनेस फ्रीक हैं. वह जिम जाने की शौकीन हैं

15/23

कियारा की उम्र

कियारा मात्र 28 साल की हैं, वह 1992 में पैदा हुई थीं

16/23

वेबसीरिज में कियारा

कियारा आडवाणी ने नेटफ्लिक्स की एक सीरिज में सेक्सुअली अतृप्त भारतीय पत्नी का रोल निभाया था. 

 

17/23

कियारा का पूर्व क्रिकेट कप्तान धोनी से रिलेशन

कियारा ने क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक में उनकी पूर्व प्रेमिका का छोटा लेकिन अहम रोल निभाया था

 

18/23

कियारा के माता पिता का परिचय

कियारा के पिता जगदीप आडवाणी भारतीय हिंदू हैं और माँ जेनेविज जाफरी ब्रिटिश मुस्लिम हैं.

19/23

कियारा आडवाणी का रियल नाम

बहुत कम लोगों को पता है कि कियारा आडवाणी का रियल नाम कियारा नहीं बल्कि आलिया है.

20/23

फिल्म कबीर सिंह

कियारा को पहचान फिल्म कबीर सिंह से मिली.

21/23

फिल्म फगली से की शुरुआत

कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म फगली से किया.

22/23

फैशन की क्वीन

कियारा आडवाणी को स्टाइल डीवा के तौर पर भी जाना जाता है.

23/23

टॉपलेस फोटो

कियारा की टॉपलेस फोटो ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link