वर्ल्ड की नंबर 1 सिंगर Rihanna आईं बॉलीवुड क्वीन Kangana के निशाने पर, जानिए वजह
पिछले साल नवंबर से भारत के किसान दिल्ली में आंदोलन (Farmer Protest) कर रहे हैं. किसानों का आंदोलन दिल्ली के बॉर्डर पर अभी भी जारी है, इस बीच हॉलीवुड (Hollywood Singer) की पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया जिसका जवाब बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दिया है.
पॉप सिंगर और एक्ट्रेस
रिहाना हॉलीवुड की पॉप सिंगर और एक्ट्रेस हैं. रिहाना पूरी दुनिया में जानी जाती हैं और एक बार फिर से रिहाना सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार उनकी खबरों में आने की वजह उनका कोई गाना या लुक नहीं है बल्कि ट्वीट है. 2019 में फोर्ब्स ने रिहाना को सबसे धनी म्यूजिशियन बताया था. फोर्ब्स के मुताबिक रिहाना की कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर (4400 करोड़) है.
कंगना ने रिहाना की बोलती बंद की
रिहाना ने भारत के किसानों के समर्थन में ट्वीट किया और लिखा कि हम इसपर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं. रिहाना के इस ट्वीट का कंगना ने जवाब देते हुए लिखा कि 'कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं है बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की तरह एक चाइनीज कॉलोनी बना सके.
कंगना ने लिया रिहाना से पंगा
बता दें कि फिलहाल रिहाना का कंगना के इस रिप्लाई पर तो कोई जवाब नहीं आया है. लेकिन बॉलीवुड सितारों के बाद अब कंगना हॉलीवुड सेलिब्रिटी से भी टक्कर लेती दिख रही है. 32 साल की रिहाना अपना Fenty नाम से फैशन ब्रांड भी चला रही है.
सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली सेलिब्रिटी
रिहाना के ट्विटर पर 100 मिलियन फॉलोवर्स हैं. फॉलोवर्स की इस संख्या के साथ रिहाना चौथे नंबर पर हैं.
सिंगिंग के साथ एक्टिंग
रिहाना Don't stop the music', 'Love the way you lie', 'Umbrella' जैसे कई बड़े हिट्स दिए हैं. रिहाना सिंगर के साथ ही एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं. वो हॉलीवुड फिल्म बैटलशिप और 'Ocean's 8' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.