Kanhaiya Mittal: कन्हैया मित्तल बनना चाहते थे IPS, फिर कैसे बन गए फेमस सिंगर? जानें लाइफ स्टोरी

Kanhaiya Mittal Life Story: कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. वे भाजपा के नेताओं के करीबी माने जाते थे. उनका गाना भी भाजपा ने अपने कैंपेन के लिए खूब इस्तेमाल किया था. आइए जानते हैं कन्हैया मित्तल की लाइफ स्टोरी.

1/5

कन्हैया मित्तल कांग्रेस में जा सकते हैं

कन्हैया मित्तल जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वे भाजपा से पंचकूला विधानसभा सीट से टिकट चाह रहे थे. लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और अब वे कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. आइए, जानते हैं कि कन्हैया मित्तल कौन हैं?

 

2/5

कौन हैं कन्हैया मित्तल?

कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. वे खाटू श्याम  और सालासर बालाजी से जुड़े भजन गाते हैं. कन्हैया मित्तल ने 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' फेमस भजन भी गाया है. उनकी डिमांड देश में ही नहीं, विदेशों में भी है. 

 

3/5

कन्हैया मित्तल का बचपन

कन्हैया मित्तल का बचपन गरीबी में ब्रीता. उनके पिता साइकिल पर नमकीन बेचा करते थे. कन्हैया ने 7 साल की उम्र से ही भजन गाना शुरू कर दिया था. कन्हैया ने सबसे पहले घर के पास के एक मंदिर में जगराते के दौरान भजन गाया. कन्हैया का पहला भजन ‘कभी राम बनकर कभी श्याम बनकर चले आना प्रभुजी चले आना’ था. कन्हैया ने 15 साल तक मुफ्त में भी भजन गायन का काम किया था. 

 

4/5

IPS बनना चाहते थे कन्हैया मित्तल

कन्हैया मित्तल ने एक बार बताया था कि वे दसवीं में अच्छे नंबरों से पास हुए थे. तब उनका सपना IAS बनने का था. लेकिन फिर जैसे ही उन्होंने भजन गायन शुरू किया, तो सब उन्हें सरहाने लगे. फिर उन्होंने अपने शौक को ही प्रोफेशन भी बना लिया. 

 

5/5

कन्हैया मित्तल का वायरल गाना

कन्हैया मित्तल का ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाना खूब वायरल हुआ था इस गाने को 7 दिन में ही 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए थे. इस गाने के बाद ही कन्हैया मित्तल को फेम मिली थी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link