Birthday Special: क्या आपको पता है कटरीना कभी स्कूल नहीं गईंं

कटरीना कैफ की खूबसूरती का हर कोई दिवाना है. कोई ऐसा स्टार नहीं होगा जिसने कटरीना की खूबसूरती की तारीफ नहीं की हो. लेकिन क्या आपको पता है कि कटरीना कभी स्कूल ही नहीं गई.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Fri, 17 Jul 2020-12:19 pm,
1/39

टॉप एक्ट्रेस

कटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है.

2/39

हाइएस्ट पेड

कटरीना फिल्म इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं.

3/39

सलमान की फेवरेट एक्ट्रेस

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की कटरीना फेवरेट एक्ट्रेस हैं.

4/39

तीनों खानों के साथ फिल्में कर चुकी

कटरीना ने बॉलीवुड के तीनों खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम कर चुकी हैं.

5/39

ब्रांड अंबेसडर

कटरीना कई सारे ब्रांड की ब्रांड अंबेसडर भी है.

6/39

हर कोई दीवाना

कटरीना कैफ की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है.

7/39

14 साल की उम्र से मॉडलिंग

कटरीना कैफ ने 14 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी. 

8/39

लंदन में रहकर मॉडलिंग

कटरीना ने लंदन में रहकर मॉडलिंग करना शुरू कर दिया.

9/39

भारतीय परिधान

कटरीना जितनी खूबसूरत वेर्स्टन लुक में लगती हैं उससे ज्यादा कहीं खूबसूरत भारतीय परिधान में लगती है.

10/39

बॉलीवुड पर राज

कटरीना बॉलीवुड पर राज कर रही हैं.

11/39

ब्रिटेन में वकील

कटरीना की माता ब्रिटेन में वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं.

12/39

शोज स्टॉपर

कटरीना कैफ कई शो में शोज स्टॉपर के रूप में नजर आती रहती हैं.

13/39

कटरीना कैफ का वास्तविक नाम

कटरीना के बहुत कम फैंस को पता है कि कटरीना कैफ नहीं बल्कि कटरीना तुर्केट है.

14/39

16 जुलाई कटरीना का जन्मदिन है

कटरीना कैफ का आज जन्मदिन है. वह 1983 के साल में पैदा हुई थीं. 

15/39

कटरीना को कई लोगों ने किया विश

कटरीना कैफ को बॉलीवुड से बेहद प्यार मिलता है. उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने बेहद खूबसूरत अंदाज में उन्हें विश किया. 

16/39

कटरीना को बर्थडे विश करने वालों की लाइन लगी रही

कटरीना कैफ को बर्थडे विश करने वालों में वरुण धवन, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, जोया अख्तर, परिणीति चोपड़ा जैसी कई नामचीन शख्सियतों ने बर्थडे विश किया. 

17/39

कटरीना कैफ और विक्की कौशल

कटरीना कैफ का नाम उरी स्टार विक्की कौशल से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कटरीना की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है. 

18/39

बॉलीवुड की सबसे सुंदर सेलिब्रिटी

कटरीना कैफ को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत सेलिब्रिटीज में गिना जाता है. 

 

19/39

कटरीना का जन्म हांगकांग में

कटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ था. वह एक इंटरनेशल सेलिब्रिटी हैं. 

 

20/39

तेलुगु और मलयालम में भी कर चुकी हैं काम

कटरीना कैफ ने बॉलीवुड के अलावा तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. 

 

21/39

मात्र 14 साल से शुरु कर दी मॉडलिंग

कटरीना कैफ के करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी. उन्होंने मात्र 14 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी. 

 

22/39

बॉलीवुड में कटरीना की पहली फिल्म बूम

बॉलीवुड में कटरीना कैफ को साल 2003 में फिल्म बूम से लांच किया गया था. 

 

23/39

बॉलीवुड में कटरीना के दो दशक

कटरीना कैफ को बॉलीवुड में काम करते हुए पूरे 17 साल हो चुके हैं. 

 

24/39

तेलुगु फिल्म में कटरीना

बॉलीवुड में कटरीना की पहली फिल्म बूम बुरी तरह पिट गई थी. जिसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरु किया 

 

25/39

कटरीना की तेलुगु फिल्म का नाम

कटरीना ने तेलुगु फिल्मी मल्लीस्वरी में काम किया था. जिसके बाद वह बॉलीवुड फिल्म सरकार में दिखाई दीं.

 

26/39

कटरीना को सलमान का सहारा

कटरीना कैफ को बॉलीवुड में सफलता फिल्म मैने प्यार क्यों किया से मिली. इस फिल्म के जरिए सलमान खान ने उनके करियर को सहारा दिया था. 

 

27/39

कटरीना ने दी लगातार हिट फिल्में

मैने प्यार क्यों किया के बाद कटरीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं. 

 

28/39

बॉलीवुड में कटरीना ने किया है राज

कटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड की टॉप थ्री हिरोइनों में शुमार किया जाता है. 

 

29/39

बॉलीवुड में कटरीना की कुछ हिट फिल्में

कैटरीना ने अब तक कई बॉलीवुड फिल्‍मों में काम किया है जिसमें से नमस्‍ते लंदन, पार्टनर, वेलकम, रेस, अजब प्रेम की गजब कहानी, बॉडीगॉर्ड, दे दना दन एक था टाइगर आदि प्रमुख हैं

 

30/39

कटरीना को मिले कई पुरस्कार

कटरीना कैफ को उनके अच्छे अभिनय के लिए कई तरह के पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

 

31/39

37 साल की हुईं कटरीना

कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हुआ.

32/39

कुल 8 भाई-बहन हैं कटरीना

कटरीना के सात भाई-बहन हैं.जिनमें  माइकल कैफ (छोटा भाई), बहन- स्टेफ़नी, क्रिस्टीन और नताशा (बड़ी बहनें), मेलिसा, सोनिया और इसाबेल हैं.

33/39

पिता कश्मीरी और मां ब्रिटिश

कटरीना के पिता कश्मीरी थे और माता ब्रिटिश थी, जिस वजह से वह आधी भारतीय और आधी ब्रिटिश हैं.

34/39

कभी स्कूल नहीं गई

कटरीना कभी भी स्कूल नहीं गई. उनकी पढ़ाई घर पर ही हुई.

35/39

सौंदर्य प्रतियोगिता

14 साल की उम्र में कैटरीना ने हवाई में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता जीतकर अपने मॉडलिंग करियर की ओर बढ़ी.

36/39

2003 में बॉलीवुड डेब्यू

कटरीना ने 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड डेब्यू किया.

37/39

साया से करने वाली थी डेब्यू

कटरीना फिल्म “साया” से  जॉन अब्राहम के साथ बॉलीवुड डेब्यू करना चाहती थी, लेकिन हिंदी भाषा का ज्ञान न होने के कारण उन्हें फिल्म को छोड़ना पड़ा. 

 

38/39

विक्की कौशल को कर रही हैं डेट

कटरीना का नाम इन दिनों उरी एक्टर विक्की कौशल के साथ जोड़ा जा रहा है.

39/39

आगामी फिल्में

कटरीना की आगामी फिल्म सूर्यवंशी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link