साउथ की सभी एक्ट्रेस को पीछे छोड़, Kreethy Suresh ने दर्ज किया रिकॉर्ड

साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Cinema) के स्टार किसी भी मायने में हिंदी सिनेमा के स्टार से कम नहीं है. चाहे एक्टिंग की बात हो, स्मार्टनेस की बात हो या फिर खूबसूरती की. साउथ सिनेमा ने कभी दर्शकों को निराश नहीं किया है. हाल ही में ट्विटर (Twitter) इंडिया ने एक लिस्ट जारी कर बताया है कि इस साल किस एक्टर-एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है जिसमें साउथ अदाकारा कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने पहला स्थान हासिल किया है.

1/5

पहला स्थान हासिल किया

साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Cinema) के स्टार किसी भी मायने में हिंदी सिनेमा के स्टार से कम नहीं है. चाहे एक्टिंग की बात हो, स्मार्टनेस की बात हो या फिर खूबसूरती की. साउथ सिनेमा ने कभी दर्शकों को निराश नहीं किया है. हाल ही में ट्विटर (Twitter) इंडिया ने एक लिस्ट जारी कर बताया है कि इस साल किस एक्टर-एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है जिसमें साउथ अदाकारा कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने पहला स्थान हासिल किया है.

2/5

बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली

कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली है. इसके साथ ही उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.

 

3/5

सभी दिग्गज एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया

कीर्ति (Keerthy Suresh) ने इस लिस्ट में सभी दिग्गज एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है. लिस्ट में दूसरे स्थान पर काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), तीसरे स्थान पर सामंथा अक्कीनेकी (Samantha), चौथे पर रश्मिका (Rashmika) और पांचवें स्थान पर पूजा हेगड़े (Puja Hedge) है.

 

4/5

टॉप 10 लिस्ट

इन एक्ट्रेस के बाद तमन्ना भाटिया (Tamana Bhatia), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), श्रुति हसन (Shruti Hasan) और तृषा (Trisha) शामिल हैं.

5/5

महेश बाबू के साथ फिल्म

वहीं एक्टर की बात करें तो उनमें महेश बाबू (Mahesh Babu) पहले स्थान पर है. फैंस के लिए एक खुशखबरी है बहुत जल्द ही कीर्ति (Keerthy Suresh) और महेश बाबू एक साथ फिल्म सरकारु वारी पाटा में नजर आने वाले हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link