क्या लंदन में पढ़ी यह युवती बनेंगी बिहार की अगली CM?

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है और इसी के साथ पूरी देश की नजर बिहार चुनाव पर टिकी हुई है. बिहार में इन दिनों पुष्पम प्रिया चौधरी काफी चर्चा में है, लंदन में पढ़ी पुष्पम ने चुनाव से खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. यह युवती कोई और नहीं बल्कि जेडीयू नेता विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी है.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Wed, 23 Sep 2020-5:10 pm,
1/5

मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार

लंदन में पढ़ी पुष्पम प्रिया चौधरी (pushpam priya choudhary)  ने चुनाव से खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है.  यह युवती कोई और नहीं बल्कि जेडीयू नेता विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी है.

2/5

पुष्पम के पिता जदयु नेता

पुष्पम (pushpam priya choudhary)  जद(यु) नेता बिनोद चौधरी की बेटी हैं. पुष्पम के बारे में बिनोद चौधरी ने कहा कि पुष्पम बालिग लड़की है अपने फैसले ले सकती है और उसने सोच समझकर ही फैसला लिया होगा. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही मंत्री रहूंगा.

3/5

राजनीतिक पार्टी प्लूरल्स

पुष्पम (pushpam priya choudhary)  ने नई राजनीतिक पार्टी 'प्लूरल्स' बनाया है . विज्ञापन के अनुसार, वह आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी.

4/5

राजनीति से नफरत

पुष्पम(pushpam priya choudhary)  ने विज्ञापन में लिखा है जो बिहार से प्यार करते हैं और राजनीति से नफरत, उनके लिए ये प्लेटफॉर्म सही है.

5/5

रोडमैप और ब्लूप्रिंट तैयार

पुष्पम (pushpam priya choudhary) ने फेसबुक और ट्विटर पर भी विज्ञापन देते हुए लिखा है कि हमारी पार्टी के पास 2025 और 2030 तक के लिए बिहार का रोडमैप और ब्लूप्रिंट तैयार है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link