Bigg Boss 15 में लगेगा हसीनों का मेला, कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो बिग बॉस का 14वां सीजन हाल ही में खत्म हुआ. शो के फिनाले में ही होस्ट सलमान खान ने नए सीजन के जल्द आने की जानकारी दे दी थी. और अब शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम लगातार सामने आ रहे हैं. सीजन 14 से मेकर्स को जितनी उम्मीदें थी वह पूरी नहीं हो सकी इसलिए बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss Season 15) में कुछ खास बदलाव किए गए हैं. इस बार दर्शक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट (Bigg Boss Season 15 contestants) को शो के लिए चुनेंगे. इसमें खास बात ये भी है कि क्या एक बार फिर से घर में कॉमनर्स (Bigg Boss Commoners) की एंट्री होगी.

1/14

सीरियल स्वरागिनी में बनी थी रागिनी

सीरियल स्वरागिनी से रागिनी के नाम से छोटे पर्दे पर पहचान बना चुकीं तेजस्वी प्रकाश का नाम भी बिग बॉस 15 (Bigg Boss Season 15) को लेकर सामने आ रहा है. तेजस्वी ने अपने अभिनय की शुरुआत 2012 से की थी. वहीं तेजस्वी का पहला हिंदी टीवी सीरियल ’26-12′ था जिसमे उन्होंने ‘रश्मि भार्गवा’ का किरदार निभाया.

2/14

खतरों के खिलाड़ी

इसके बाद रागिनी सीरियल ‘संस्कार’ में भी नजर आईं. हाल ही में तेजस्वी को कलर्स के सीरियल ‘सिलसिला बदलते रिश्तो का’ के भाग 2 में काम कर रही हैं. सीरियल वूट ऐप पर प्रकाशित किया जा रहा है. खतरों के खिलाड़ी में तेजस्वी ने अपने जबरदस्त स्टंट से लोगों को चौंका कर रख दिया था. 

 

3/14

बिग बॉस 15 में अंकिता लोखंडे

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट लिस्ट (Bigg Boss 15 contestants list ) में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के नाम की खूब चर्चा हो रही है. 14 जून, 2020 को एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद से अंकिता सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहीं. अंकिता को पहले तो लोगों ने सपोर्ट किया लेकिन जब वह सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर अपने नॉर्मल लाइफ में वापस लौटी तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. ट्रोलिंग से तंग आकर अंकिता ने लोगों को जवाब भी दिया. 

4/14

फिल्मों में कर चुकी हैं डेब्यू

वहीं अंकिता की करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने टीवी करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो आईडिया जी सिनेस्टार से की थी. इसके बाद उन्हें पवित्र रिश्ता शो से एकता कपूर ने बड़ा ब्रेक दिया. पवित्र रिश्ता के बाद अंकिता को घर-घर में अर्चना के नाम से जाना जाने लगा. वहीं छोटे पर्दे के बाद 2018 में अंकिता ने फिल्म मणिकर्णिका से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. अंकिता इससे पहले डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 4 में नजर आ चुकी हैं.

5/14

सेक्सिएस्ट वीमेन

निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. निया को उनके ग्लैमरस और बोल्ड अवतार के लिए जाना जाता है. निया को एशिया की सबसे सेक्सिएस्ट वीमेन की लिस्ट (Asia Sexiest women List) में भी शामिल किया जा चुका है. निया शर्मा ने यूं तो कई सीरियल किए लेकिन उन्हें सबसे पहले लोकप्रियता एक हजारों में मेरी बहना है से मिली.

6/14

इश्क में मर जावां

इस सीरियल के बाद निया जमाई राजा में दिखीं, शो हिट रहीं. निया नागिन 4 में नागिन की भूमिका में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं फिलहाल निया इश्क में मर जावां धारावाहिक में आरोही का किरदार निभाने जा रही है. इससे पहले आरोही का किरदार अलीशा पंवार निभा रही थीं.

7/14

जेनिफर विंगेट की नाम की चर्चा

छोटे पर्दे की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की भी बिग बॉस 15 (Bigg Boss Season 15 ) में शामिल होने की चर्चा है. जेनिफर की इससे पहले भी शो का हिस्सा बनने की खबर आ चुकी है. यूं तो जेनिफर अब तक कई टीवी शोज कर चुकी हैं लेकिन सीरियल कसौटी जिंदगी की, दिल मिल गए, सरस्वतीचंद्र, बेहद, बेपनाह से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली.

8/14

छोटे पर्दे की सबसे सफल एक्ट्रेस

जेनिफर को 2013 में जी गोल्ड अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिल चुका है. इसके अलावा 2017 में टेलीविजन एकेडमी अवार्ड और लायन गोल्ड अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिल चुका है. जेनिफर को छोटे पर्दे की सबसे सफल अभिनेत्रियों के रूप में गिना जाता है.

 

9/14

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबिता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता भी शो का हिस्सा बन सकती हैं. अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले बबीता एक सफल मॉडल रह चुकी हैं. मुंबई आने के बाद मुनमुन ने  2004 में अपने पहले टीवी सीरियल ‘हम सब बाराती’ में काम किया.

 

10/14

वैज्ञानिक की पत्नी का किरदार

इस सीरियल में मुनमुन के किरदार का नाम ‘मीठी’ था. 2008 से मुनमुन तारक मेहता की बबिता अय्यर बनीं. शो में मुनमुन एक वैज्ञानिक की पत्नी का किरदार अभिनय कर रही हैं. 

11/14

नागिन से मिली बड़ी पहचान

अदा खान छोटे पर्दे का चर्चित चेहरा है. अदा ने कई टीवी सीरीज में काम किया गया है लेकिन उन्हें अमृत मंथन से पहला ब्रेक मिला. जिसके बाद नागिन से अदा को बड़ी पहचान मिली. अदा क्राइम शो सावधान इंडिया और क्राइम पट्रोल भी होस्ट कर चुकी हैं.

12/14

पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां में

अदा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. अदा सीरियल के अलावा कई म्यूजिक अलबम वीडियो में भी नजर आती हैं. हाल ही में अर्जुन बिजलानी के साथ उनका नया ट्रैक रिलीज हुआ है.

13/14

ससुराल गेंदा फूल

ससुराल गेंदा फूल की सुहाना के करिदार से छोटे पर्दे पर लोकप्रियता हासिल करने वाली रागिनी खन्ना की भी बिग बॉस 15 में एंट्री की खबर आ रही है. सुपरस्टार गोविंदा रागिनी के मामा हैं तो वहीं एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में शो राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी से की थी.

14/14

बिग बॉस में आ सकती हैं नजर

इसके बाद रागिनी को कई अन्य टीवी शो में देखा गया जिसमें बात हमारी पक्की है, स्पान बाबुल का..बिदाई, रुक जाना नहीं आदि शामिल हैं. इससे पहले रागिनी रियलिटी शो झलक दिखला जा, देख इंडिया देख, कहानी कॉमेडी सर्कस की में भी नजर आ चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link