Melania Trump Unseen Pics: ट्रंप की पत्नी मेलानिया का ये रूप देखा नहीं होगा
Melania Trump संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर पैदा हुई दूसरी फर्स्ट लेडी है लेकिन अमेरिकी नागरिकता लेने वाली पहली फर्स्ट लेडी हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले हैं और उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी आने वाली है. लेकिन क्या आपको पता है कि मेलानिया ने अपने करियर में कई ऐसे काम किया है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. See Melania Trump Unseen Photos.
मेलानिया पहुंची ताजमहल
डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ताजमहल का दीदार करने पहुंची हैं.
GQ के लिए शूट
GQ के लिए मेलानिया ने कई दफा हॉट फोटो शूट करवा चुकी हैं
मेलानिया का मॉडलिंग करियर
भारत पहुंंची मेलानिया ट्रंप टॉप मॉडल रह चुकी हैं.
US फर्स्ट लेडी
मेलानिया काफी बोल्ड औरत हैं. मेलानिया को मोस्ट स्टाइलिश फर्स्ट लेडी के तौर पर भी जाना जाता है
अमेरिका की फर्स्ट लेडी
मेलानिया ट्रंप अमेरिका की दूसरी फर्स्ट लेडी हैं जो अमेरिका की जो अमेरिका के बाहर पैदा हुई हैं.
Melania Trump न्यूड फोटोशूट
मेलानिया पहली फर्स्ट लेडी हैं जो 2000 में GQ मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवा चुकी हैं.
कर चुकी हैं आर्किटेक्ट की पढ़ाई
मेलानिया ट्रंप ने अपने करियर की शुरुआत एक आर्किटेक्चर के तौर पर किया था.
मेलानिया वेडिंग ड्रेस
मेलानिया ने 2004 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की. मेलानिया ने अपनी शादी में जो गाउन पहना था उसको बनाने में 1,000 घंटे का समय लगा था.
मॉडलिंग की शुरुआत
आर्किटेक्चर करने के बाद मेलानिया ने मॉडलिंग की तरफ मुड़ गई और उसी में करियर बनाया.
मेलानिया बड़े ब्रेंड के साथ
मेलानिया ने मिलन और पेरिस के साथ काम किया और उसके बाद कई बड़े ब्रांड के साथ जुड़ी.
बहुत सारी भाषाएं जानती हैं
मेलानिया कई सारी भाषाएं जानती हैं, जिसमें स्लोवेनियन, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन और इंग्लिश शामिल है.
फैशन वीक पार्टी में मिले मेलानिया और ट्रंप
मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप पहली बार 1998 में फैशन वीक पार्टी में मिले थे. पार्टी के दौरान पहली ही नजर में डोनाल्ड ने मेलानिया को अपना दिल दे बैठे.
बिजनेसवूमेन हैं मेलानिया
मेलानिया ने अपना ज्यूलरी भी लॉन्च किया है. इसके साथ ही 2013 में अपना स्कीनकेयर लाइन भी खोला.
बेटे के साथ बिताती हैं टाइम
मेलानिया फर्स्ट लेडी होने के बाद भी अपने बेटे का पालन-पोषण खुद ही किया. उनका मानना है कि यह वक्त बहुत महत्तवपूर्ण होता है इसलिए बच्चे को दूसरे के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए.