कौन है ब्यूटी क्वीन हैन ले? जो म्यामांर में चल रहे प्रदर्शन का बनी चेहरा
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शनिवार को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेंट का आयोजन किया गया था जिसमें महज 22 साल की म्यांमार मिस ग्रैंड हैन ले (Han Lay) ने अपने देश की मदद की अपील की है.
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेंट
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शनिवार को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेंट का आयोजन किया गया था जिसमें महज 22 साल की म्यांमार मिस ग्रैंड हैन ले ने अपने देश की मदद की अपील की है. ब्यूटी पीजेंट में किसी महिला का बयान इन दिनों हर मीडिया हाउस में छाया हुआ है.
करीब 65 दिन से विरोध जारी
8 नवंबर, 2020 को म्यांमार में चुनावी नतीजे आने के बाद आंग सान सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद भी तख्तापलट कर दी गई थी और इसी के खिलाफ म्यांमार की आम जनता सड़क पर उतर आई. म्यामांर में तख्तापलट के खिलाफ करीब 65 दिन से विरोध जारी है. इस आंदोलन में अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. इससे पहले इसी आंदोलन में 16 साल की लड़की की जान चली गई थी जिसे लेकर दुनियाभर में विरोध किया गया.
अंतरराष्ट्रीय मंच पर चिंता जताई
हैन ले यंगून युनिवर्सिटी में मनोविज्ञान की पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही देश के लिए हैन ले ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर चिंता जताई और देश के बारे में दुनिया के सामने बात करने का फैसला कर चुकी हैं. एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में हैन ले ने बताया कि उनके देश में सेना के खिलाफ बोल रहे पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है जिस वजह से उन्होंने फैसला किया है कि वह इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगी.
2500 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है
इसके साथ ही हैन ले ने बताया कि इस आंदोलन से जुड़े कई प्रदर्शनकारियों को जेल में डाल दिया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस तख्तापलट में करीब 2500 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि सौन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी अक्सर म्यामांर की राजनीति पर अपनी बात रखने से बचते आए हैं. लेकिन हैन ले ने बिना डरे सार्वजनिक तौर पर म्यांमार की सेना की आलोचना की है.
हैन ले इमोशनल हो गईं
हैन ले ने देश के लिए आवाज उठाते हुए कहा कि आज जब मैं इस स्टेज पर हूं तो मेरे देश के लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा जा रहा है. अपनी बात रखते हुए हैन ले इमोशनल हो गईं और रो पड़ी. हैन ले के इस बयान के बाद से वह चर्चा में आ चुकी हैं.