इस हॉलीवुड हिरोइन के एक चुंबन की कीमत 49 लाख रुपए

एलिजाबेथ हर्ले या लिज हर्ले के नाम से पॉपुलर हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. हॉलीवुड फिल्म Austin Powers: International Man Of Mystery, Vanessa Kensington और Bedazzled में लिज हर्ले के अभि‍नय को लोगों ने काफी पसंद किया है.

1/6

निजी जीवन को लेकर रहती हैं चर्चा में

लिज हर्ले एक प्रसिद्ध हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. लिज अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जीवन को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं.

2/6

भारतीय से कर चुकी हैं शादी

लिज भारतीय व्यवसायी अरुण नायर से भी शादी कर चुकी हैं. दोनों ने भारतीय रिती रिवाज से शादी की थी.

3/6

49 लाख का चुंबन

लिज ने एक बार अपनी किस की बोली लगाई.  एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के ग्रैंड बॉल के दौरान एक शख्स ने पूरे 49 लाख रुपये अदा किए जिसके बाद जो हुआ उसे सबने देखा.

4/6

हॉलीवुड फिल्म

हॉलीवुड फिल्म Austin Powers: International Man Of Mystery, Vanessa Kensington और Bedazzled में लिज हर्ले के अभि‍नय को काफी पसंद किया गया है.

5/6

लिज हर्ले का जन्म

लिज हर्ले का जन्म 10 जून, 1965 को इंग्लैंड के हैम्पशायर में हुआ था. 

6/6

न्यूड फोटोज

लिज हर्ले अपनी न्यूड फोटोज की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link