Love Rashifal: इन 3 राशियों के पास आएंगे शादी के प्रपोजल, कहीं पक्का हो सकता है रिश्ता

Love Rashifal from 30 september to 5 october: ये सप्ताह तीन राशियों के लिए बेहतरीन साबित होने वाला है. इन राशियों के जातकों को मैरिज प्रपोजल मिल सकता है. आइए, पढ़ते हैं लव राशिफल.

1/5

विकली लव राशिफल

विकली लव राशिफल के जरिये आप अपनी सप्ताहिक लव लाइफ के बारे में जान सकते हैं. 30 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक का लव राशिफल आप यहां पर पढ़ सकते हैं. 

2/5

Love Life

यदि आप ये जानना चाहते हैं कि इस सप्ताह किन तीन राशियों की किमस्त चमकने वाली है, किनकी जिंदगी में प्यार लौट सकता है, ये जानने के लिए लव राशिफल जरूर पढ़ें.

3/5

kanya rashi

कन्या राशि के जातक इस बार के सप्ताह में अच्छा पार्टनर पा सकते हैं. इन्हें शादी के कई प्रपोजल आ सकते हैं. ये चाहें तो कहीं रिश्ता भी पक्का हो सकता है. ये सप्ताह इन्हें अपने जीवनसाथी से मिला सकता है.

4/5

vrishabh rashi

वृषभ राशि के जातकों के लिए भी ये सप्ताह शुभ होगा. इनका अपने पार्टनर से मनमुटाव से दूर होगा. दोनों का रिश्ता फिर से स्थापित हो सकता है. ये सप्ताह इनकी लव लाइफ के लिए शुभ रहेगा.

5/5

Meen Rashi

मीन राशि के जातक इस सप्ताह अपना पुराना प्यार पा सकते हैं. जो पार्टनर इन्हें छोड़कर जा चुका है, वह इनकी जिंदगी में वापस लौट सकता है. दोनों का प्यार फिर से गहरा हो सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link