Maanvi Gagroo ने गुपचुप शादी के बाद अब शेयर की मेंहदी की तस्वीरें, हल्दी के साथ चढ़ा कपल पर प्यार का रंग

Four More Shots और Tripling की एक्ट्रेस मानवी गागरू ने हाल ही में गुपचुप तरीके से शादी कर ली और अपनी शादी की खास तस्वीरें साझा कीं. मानवी ने शादी के करीब दो हफ्तों बाद मेंहदी और हल्दी की खास तस्वीरें साझा की हैं जिन्हें देख आपका भी दिल पिघल जाएगा.

1/5

मानवी गागरू की शादी

हाल ही में मानवी ने कुमार वरूण जो पेशे से एक कॉमेडियन और एक्टर हैं उनसे शादी कर ली. अब दोनों की मेंहदी और हल्दी की फोटोज देख लोग वाह-वाह कर रहे हैं. लोग उन्हें जमकर शादी की बधाई दे रहे हैं.

2/5

मानवी गागरू की शादी

बता दें कि मानवी गागरू एक कमाल की कॉमेडियन और एक्ट्रेस हैं. मानवी ने अपनी सिंप्लिसिटी और कमाल की कॉमिक टाइमिंग से सबका दिल जीता. वहीं वरुण जो रैंडम वरुण के नाम से इंस्टा चलाते हैं भी कमाल के कॉमेडियन हैं.

3/5

मानवी गागरू की शादी

मानवी गागरू की इन तस्वीरों से पहले सबका ध्यान जिस पर जाता है वो है मानवी की कैप्शन. मानवी अपनी फोटो की कैप्शन में लिखती हैं. अ हल्दी बॉडी इज ए हल्दी माइंड.इन तस्वीरों में वो उनके हस्बैंड कुमार वरुण के साथ मस्तीभरे अंदाज में पोज देते दिखाई दे रही हैं. हर तस्वीर में उनकी मुस्कान एक लेवल ज्यादा एनर्जी भर देती है.

4/5

मानवी गागरू की शादी

हल्दी की इन तस्वीरों मं हल्दी के साथ-साथ प्यार का रंग दोनों पर चढ़ा हुआ दिख रहा है. एक-दूसरे की ओर हंसते-खिलखिलाते देखते हुए दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.दोनों ओर से पीले गेंदे के फूलों की बारिश और बीच में कपल एकदम ड्रीमी वेडिंग लग रही हैं.

5/5

मानवी गागरू की शादी

13 जनवरी को मानवी गागरू ने अपनी सगाई की तस्वीरें साझा की थीं. तस्वीरों में वो अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की और उसके बाद सारे रीति रिवाजों के साथ शादी की . मानवी गागरू के इस सरप्राइज को देख फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.उम्मीद करते हैं कि वो आने वाले समय में फैंस को ऐसे ही कमाल के सरप्राइज देती रहेंऔर जमकर एंटरटेन भी करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link