शानदार अदाकारा ही नहीं, बेहतरीन पत्नी और मां भी हैं Mahhi Vij, खूबसूरती का नहीं कोई मुकाबला

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा माही विज (Mahhi Vij) ने बेशक पिछले कुछ समय में अभिनय की दुनिया से कुछ दूरियां बना ली हैं. अभिनेता जय भानुशाली (Jay Bhanushali) से शादी के बाद उन्होंने खुद को परिवार की जिम्मेदारियों में ही घेर लिया है. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आज भी लोगों को अपनी खूबसूरती का दीवाना बना रही हैं.

1/5

माही की मॉडलिंग

माही विज का जन्म 1 अप्रैल 1982 को नई दिल्ली में हुआ था. आंखों में एक्ट्रेस बनने का सपना लिए माही ने सिर्फ 17 साल की उम्र में मुंबई का रुख कर लिया. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वह शुरुआती करियर में कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.

2/5

फिल्मों में दिख चुकी हैं माही

माही ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'Tapana' से की थी. इसके बाद इसी साल में उन्होंने मलयालम सिनेमा की ओर भी रुख कर लिया. उन्हें मलयाली फिल्म 'अपरिचितन' (Aparichitan) में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ मलयालम स्टार ममूटी लीड रोल में दिखे. हालांकि, इन फिल्मों में किसी का भी ध्यान माही की ओर नहीं गया.

3/5

माही विज का करियर

माही ने हिन्दी सिनेमा इंडस्ट्री में 2006 में टीवी सीरियल 'अकेला' से अपने करियर की नई पारी शुरू की थी. इसके बाद वह 2008 में हॉरर टीवी शो 'शशशश... कोई है' में भी नजर आ चुकी हैं. यहीं से माही के करियर में जैसे पंख लग गए. इसके बाद से ही उन्हें लगातार कई टीवी सीरियल्स में लीड एक्ट्रेस के ऑफर्स मिलने लगे.

4/5

माही विज बन चुकी हैं रियलिटी शोज का भी हिस्सा

माही कई रियलिटी टीवी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें 'झलक दिखला जा 4', 'नच बलिए 5' और 'खतरों के खिलाड़ी 7' में भी देखा जा चुका है. इसके अलावा वह 'बिग बॉस 9' और 'बिग बॉस 13' में भी पहुंची थीं. हालांकि, इस शो में वह कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं, बल्कि कुछ देर के लिए मेहमान बनकर ही नजर आई थीं.

5/5

परिवार के साथ माही विज

माही फिलहाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को काफी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने वर्ष 2011 में गुपचुप जय भानुशाली से शादी कर ली थी. दोनों कलाकारों ने जैसे ही अपने फैंस को यह खुशखबरी दी, सभी इसे जानकर हैरान रह गए. क्योंकि इस समय दोनों ही अपने-अपने करियर में एक के एक बाद एक प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे थे और किसी को अंदाजा नहीं था कि दोनों अचानक शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link