मुसीबत में मेलानिया को याद आया भारत
फरवरी महीने के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और इंवाका ट्रंप भी आए थे. कोरोना के इस समय जब सेल्फ आइसोलेशन में समय बीताने की बात कहीं जा रही है तो मेलानिया को भारत याद आ रहा है. भारत को याद करते हुए मेलानिया ने एक ट्वीट भी किया.
ट्वीट कर भारत को याद किया
मेलानिया ने हालही में ट्वीट कर भारत को याद किया और याद करते हुए मेलानिया ने लिखा कि भारत यात्रा के दौरान वह दिल्ली के हैप्पीनेस क्लास से वह काफी प्रभावित हुईं.
दिल्ली के हैप्पीनेस क्लास की तारीफ की
दिल्ली के हैप्पीनेस क्लास की तारीफ करते हुए मेलानिया ने लिखा कि इस मुश्किल घड़ी में हमे अपने करीबी और खूद का ख्याल रखना चाहिए.
ख्याल रखने की बात कहीं
इसके साथ ही मेलानिया ने लिखा कि ऐसे में हमें मन और शरीर दोनों की देखभाल करने की कोशिश करनी चाहिए.
मेलानिया ने किया ट्वीट
मेलानिया की इस ट्वीट पर जमकर कमेंट और रिप्लाई आ रहे हैं.
मेलानिया को देख पहली नजर में ट्रंप को हुआ प्यार
मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप पहली बार 1998 में फैशन वीक पार्टी में मिले थे. पार्टी के दौरान पहली ही नजर में डोनाल्ड मेलानिया को अपना दिल दे बैठे.
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया
मेलानिया संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर पैदा हुई दूसरी फर्स्ट लेडी है लेकिन अमेरिकी नागरिकता लेने वाली पहली फर्स्ट लेडी हैं.
कई सारी भाषाओं की है जानकारी
मेलानिया कई सारी भाषाएं जानती हैं, जिसमें स्लोवेनियन, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन और इंग्लिश शामिल है.
2004 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की
मेलानिया ने 2004 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की. मेलानिया ने अपनी शादी में जो गाउन पहना था उसको बनाने में 1,000 घंटे का समय लगा था.
GQ मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट
मेलानिया पहली फर्स्ट लेडी हैं जो 2000 में GQ मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवा चुकी हैं.
मोस्ट स्टाइलिश फर्स्ट लेडी
मेलानिया को मोस्ट स्टाइलिश फर्स्ट लेडी के तौर पर भी जाना जाता है.