बेटे अरहान के बर्थडे पर छाई रहीं हॉट मलाइका

मलाइका अरोड़ा जब भी घर से बाहर निकलती हैं लोगों की नजरें उनके आउटफिट्स पर ही टिक जाती हैं. वह कैजुअल लुक में हो या किसी फैशन शो में या किसी अवॉर्ड समारोह में या किसी इवेंट में, वह अपने हॉट लुक और अंदाज से लोगों की नजरें अपनी ओर खींच लेती हैं.

1/54

चर्चा में मलाइका की ड्रेस

अरबाज खान की पूर्व पत्नी और अर्जुन कपूर की वर्तमान गर्लफ्रेन्ड मलाइका अरोड़ा इन  दिनों फिर से चर्चा में हैं. वजह है उनके बेटे अरहान की जन्मदिन पार्टी के दिन पहनी गई मलाइका की शॉर्ट लेदर ड्रेस. 

2/54

मलाइका के आगे फीकी बी-टाउन की हसीनाएं

मलाइका अरोड़ा के लुक के आगे बॉलीवुड की हसीनाओं का ग्लैमर भी फीका पड़ जाता है. 

3/54

बेटे अरहान के लिए दी बर्थडे पार्टी

मलाइका अरोड़ा ने पिछले साल बेटे अरहान के लिए क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को बुलाकर बर्थडे पार्टी दी थी.

4/54

शॉर्ट ब्लैक ड्रेस

इस पार्टी में मलाइका की शॉर्ट ब्लैक ड्रेस का जलवा छा गया.

5/54

लोगों का ध्यान खींचना जानती हैं मलाइका

मलाइका को अच्छी तरह मालूम है कि अपने ड्रेसिंग सेन्स से लोगों का ध्यान किस तरह खींचा जाए. 

6/54

मलाइका को ब्लैक ड्रेस बेहद पसंद

मलाइका अरोड़ा अक्सर ब्लैक ड्रेस में दिख जाती हैं. उन्हें काला रंग बेहद पसंद है. 

7/54

ब्लेजर ड्रेस

 मलाइका की यह ब्लेजर ड्रेस किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट है.

8/54

पार्टी में सबका ध्यान था मलाइका की तरफ

मलाइका अरोड़ा ने भले ही पार्टी अपने बेटे के बर्थडे के लिए दी थी. लेकिन सबका ध्यान उनकी ही तरफ था. इस पार्टी की चर्चा भी मलाइका की शॉर्ट ड्रेस की वजह से होती रही. 

9/54

मलाइका की हॉट स्कर्ट

लेदर लुक में मलाइका की सुपर सेक्सी हॉट स्कर्ट 

10/54

लेदर लुक वाले कपड़े मलाइका को पसंद

मलाइका अक्सर लेदर लुक ड्रेस में दिखाई देती हैं. उन्हें इस तरह की ड्रेस बेहद पसंद आती हैं

11/54

पार्टी में छाईं मलाइका

मलाइका चाहे कहीं भी जाए वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींंचने में हमेशा कामयाब होती है.

12/54

मलाइका अक्सर दिखती हैं छोटे कपड़ों में

मलाइका अक्सर छोटे कपड़ों में अपने हुस्न का जादू बिखेरती नजर आती हैं. 

13/54

गोल्ड कलर का लोगो बेल्ट

मलाइका  की इस ड्रेस में फ्रंट पर गोल्डन बटन्स दिए गए थे, वहीं वेस्ट पर ड्रेस के डिजाइनर Alexander Wang का गोल्ड कलर का लोगो बेल्ट था.

14/54

45 साल की लगती ही नहीं मलाइका

मलाइका की उम्र भले ही 45 साल हो गई हो. लेकिन अपने फैशन और ड्रेसिंग सेन्स से वह खुद को चर्चा में बनाए रखती हैं. कहीं से नहीं लगता कि वह एक टीन एजर बेटे की मां हैं. 

15/54

मलाइका के माता पिता

मलाइका अरोड़ा के पिता पंजाबी हिंदू थे. जबकि उनकी मां केरल की क्रिश्चियन हैं. 

 

16/54

पिता पंजाबी मां ईसाई

मलाइका के पिता का नाम अनिल अरोड़ा और मां का नाम जॉइस पॉलीकार्प है. 

 

17/54

मॉडल थीं मलाइका

मल्लिका ने बॉलीवुड में आने से पहले मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. 

18/54

एक फिल्मी पार्टी में मलाइका अरोड़ा खान

मलाइका अरोड़ा की एंट्री के बिना बॉलीवुड की फिल्मी पार्टियां पूरी ही नहीं होती हैं 

19/54

मलाइका की बहन

मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. 

 

20/54

मलाइका औऱ अमृता

फिल्मी पार्टियों में अक्सर मलाइका और अमृता की जोड़ी दिख जाती है. 

21/54

मलाइका की मॉडलिंग

मलाइका अरोड़ा ने कई प्रो़डक्ट्स की मॉडलिंग भी की है. 

 

22/54

शानदार शक्ल सूरत की मालकिन हैं मलाइका

मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह जानती हैं कि वह बेहद खूबसूरत हैं. इसलिए फोटोग्राफर्स के लिए वह हमेशा अच्छे पोज देती हैं. 

23/54

पिन अप गर्ल मलाइका

बॉलीवुड की पिन अप गर्ल्स में मलाइका टॉप टेन में आती हैं. जो वॉल पेपर्स, डेस्कटॉप और पोस्टरों में छाई रहती हैं. 

24/54

मलाइका का अलग स्टाइल

मलाइका अरोड़ा भले ही रेड कार्पेट पर नहीं चल रही हों. लेकिन उनका स्टाइल हमेशा सबसे अलग ही रहता है. 

 

25/54

फिटनेस फ्रीक मलाइका

मलाइका अरोड़ा फिटनेस फ्रीक हैं. वह खुद को फिट रखने के लिए योग का सहारा लेती हैं. इसके अलावा मलाइका अपनी हॉट बॉडी के लिए बेहद सख्त डायट प्लान भी फॉलो करती हैं. 

 

26/54

मलाइका की तस्वीरें होती हैं वायरल

मलाइका अरोड़ा के जिम लुक और योगा की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. जो यह बताती हैं कि यह हॉट हसीना कितनी ज्यादा हेल्थ कांशस है. 

 

27/54

बोल्ड कपड़ों तस्वीरों से परहेज नहीं

मलाइका अरोड़ा को बोल्ड कपड़े पहनने और हॉट तस्वीरें खिंचाने से कभी परहेज नहीं रहा. 

 

28/54

मुंबई में पैदा हुई मलाइका

मलाइका का जन्म मुंबई में चेम्बूर इलाके में हुआ है. स्टाइल के मामले में 45 साल की मलाइका अरोड़ा अक्सर नई अभिनेत्रियों को भी मात दे देती हैं.  

 

 

29/54

मलाइका का डांस

मलाइका अरोड़ा एक फेमस डांसर हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में उन्होंने बेहद हिट आइटम नंबर किए हैं. 

 

30/54

शाहरुख के लिए नाचीं मलाइका

मलाइका ने सबसे पहले शाहरुख खान की फिल्म दिल से में आइटम डांस किया था. 

 

31/54

मलाइका का पहला डांस फेमस रहा

फिल्म 'दिल से' में ट्रेन के डिब्बे के उपर किया गया मलाइका का छैंया छैंया डांस बेहद फेमस हुआ था. 

 

32/54

आइटम क्वीन हैं मलाइका

इसके अलावा भी मलाइका ने फिल्म इंडियन, कांटे, काल, ओम शांति ओम, हे बेबी, वेलकम जैसी कई फिल्मों में आइटम नंबर किया. 

 

33/54

मलाइका के डांस से हिट हो जाती हैं फिल्में

मलाइका के किए हुए डांस आइटम से किसी भी फिल्म के हिट होने के चांस बढ़ जाते हैं. क्योंकि कई बार फिल्म से ज्यादा मलाइका के डांस की ही चर्चा होती है. 

 

34/54

मलाइका और अरबाज

हालांकि मलाइका ने अपने पति अरबाज से तलाक ले लिया है. लेकिन दोनों के बीच किसी तरह की तल्खी नहीं है. 

 

35/54

समझदार हैं मलाइका और अरबाज

मलाइका औऱ अरबाज दोनों एक दूसरे के सामने सार्वजनिक रुप से कभी उलझते हुए नहीं देखे गए. 

36/54

मलाइका अरबाज अच्छे दोस्त

मलाइका और अरबाज अभी भी अच्छे दोस्तों की तरह मुलाकात करते हैं. अरबाज अक्सर अपने बेटे अरहान से मिलने मलाइका के घर आते हैं. 

 

37/54

मलाइका अरबाज की राहें अलग

मलाइका से तलाक लेकर अरबाज जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं. जबकि मलाइका अक्सर अर्जुन कपूर के साथ देखी जाती हैं. 

 

38/54

मलाइका की सखियां

मलाइका अरोड़ा की पक्की सहेलियों में करीना कपूर और फराह खान हैं. मलाइका अपनी बहन अमृता और सहेलियों के साथ अक्सर पार्टियों में दिख जाती हैं. 

39/54

मलाइका के पूर्व पति

मलाइका अरोड़ा ने सलमान के भाई अरबाज खान से शादी की थी. 

 

40/54

मलाइका अरबाज का बेटा अरहान

अरबाज और मलाइका का बेटा अरहान है. जिसका जन्मदिन था. 

 

41/54

दो साल पहले तलाक

दो साल पहले मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है. 

 

42/54

अर्जुन के साथ मलाइका

मलाइका और अर्जुन कपूर इन दिनों अक्सर मुंबई की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले दिख जाते हैं

43/54

मलाइका के साथ ही रहता है अरहान

लेकिन बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका अरोड़ा के पास ही है. 

 

44/54

मलाइका ने देखी है दुनिया

अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका ने पूरी दुनिया की सैर की. 

 

45/54

मलाइका की पसंद शॉर्ट ड्रेस

मलाइका अक्सर अपनी टांगें फ्लांट करना पसंद करती हैं. इसलिए वह अक्सर पार्टियों में छोटी ड्रेस में दिखाई दे जाती हैं. 

46/54

जादू चलाने से चूकती नहीं मलाइका

मलाइका कहीं भी हों. लेकिन वह सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने से चूकती नहीं हैं. 

47/54

क्या मलाइका करेंगी अर्जुन कपूर से शादी

अब मलाइका अरोड़ा अपने से कई साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनो की शादी की चर्चा भी जोरों पर है. 

 

48/54

सबकी निगाहों का केन्द्र मलाइका

मलाइका की उपस्थिति में कोई उनके उपर से निगाहें हटा नहीं सकता  

49/54

मलाइका का अफेयर

मलाइका इन दिनों अपने से कई साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ डेट कर रही हैं. 

50/54

पैंट पहनना भूलीं मलाइका

इस ड्रेस में मलाइका को देखकर लगता है जैसे वह शर्ट के उपर पैंट पहनना ही भूल गई हैं.  

51/54

मलाइका का स्टाइल

मलाइका को बॉलीवुड में फिल्में ज्यादा नहीं मिली हैं. लेकिन उनका जलवा किसी हिरोइन से कम नहीं है. 

52/54

जूलरी से दूर

मलाइका ने अपने इस ड्रेस के साथ किसी भी प्रकार की जूलरी नहीं पहनी थी जो उनके लुक को ओर भी आकर्षक बना रहा था.

53/54

मलाइका की पहली पसंद

मलाइका किसी भी पार्टी में शॉर्ट ड्रेस में ही जाना पसंद करती हैं. 

54/54

मलाइका का ड्रेसिंग सेन्स

बॉलीवुड में मलाइका के ड्रेसिंग सेन्स की मिसालें दी जाती हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link