नेताओं-अभिनेताओं, खिलाड़ियों प्रशंसकों सभी को रुला गए मिल्खा सिंह, देखिए तस्वीरें

महान एथलीट और फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह नहीं रहे. उनका जाना ऐसे जैसे खेलों की दुनिया का एक अनमोल समय गुजर गया. भारतीय ही नहीं विदेशी धरती पर भी मिल्खा सिंह की धाक ऐसी जमी है कि शनिवार को जैसे-जैसे दुनिया में उनके जाने की खबरें पहुंचीं शोक की लहर फैलती चली गई.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sat, 19 Jun 2021-6:01 pm,
1/13

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख

भारत में फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के निधन पर नेता, राजनेता, अभिनेता सभी शोक जता रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को ट्वीट किया- महान खिलाड़ी मिल्खा सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. उनके संघर्ष की कहानी और शख्सियत पीढ़ियों तक भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार के सदस्यों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

2/13

भारतीय क्रिकेट कप्तान कोहली ने शोक जताया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. कोहली ने ट्विटर पर लिखा- एक शानदार विरासत, जिसने संपूर्ण राष्ट्र को श्रेष्ठ होने के लिए प्रेरित किया. कभी हार ना मानने, और अपने सपनों को पूरा करने के लिए राष्ट्र प्रेरित किया. रेस्ट इन पीस, आपको कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.

3/13

केंद्रीय गृह मंत्री ने निधन पर शोक जताया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मशहूर धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शनिवार को शोक प्रकट किया और कहा कि देश उन्हें भारतीय खेलों के चमकदार सितारे के रूप में याद रखेगा. शाह ने ट्वीट किया, भारत, ‘उड़न सिख’ महान धावक श्री मिल्खा सिंह जी के निधन से दुखी है. वह विश्व एथलेटिक्स के क्षेत्र में अमिट निशानी छोड़ गए हैं. राष्ट्र उन्हें हमेशा भारतीय खेलों के सबसे चमकीले सितारों में से एक के रूप में याद रखेगा. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

4/13

मिल्खा सिंह का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महान एथलीट मिल्खा सिंह के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका जीवन हर भारतीय को प्रेरणा देता रहेगा. केजरीवाल ने ट्वीट किया, पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा करने वाले फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी का निधन एक गौरवपूर्ण अध्याय का अंत है. उनका जीवन हर भारतवासी को सपने देखने और पूरी मेहनत से उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देता रहेगा. वह हम सबके दिलों में हमेशा अमर रहेंगे. विनम्र श्रद्धांजलि.

5/13

फरहान अख्तर ने लिखा इमोशनल नोट

मिल्खा (Milkha Singh) का पर्दे पर किरदार निभाने वाले फरहान ने लिखा है कि, सच तो यही है कि आप हमेशा जिंदा रहेंगे. आपने एक आईडिया का प्रतिनिधित्व किया था. आपने एक सपने का प्रतिनिधित्व किया था. आपने बताया था कि कठिन परिश्रम, ईमानदारी और दृढ़ता किस तरह से किसी इंसान को उसके घुटनों से उठाकर उसे आकाश तक पहुंचा सकती है. तहे दिल से मैं आपसे प्यार करता हूं

6/13

महानायक अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजल‍ि दी. अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि - 'शोक में...मिल्खा सिंह चले गए...भारत की शान....एक महान एथलीट...एक महान इंसान...वाहेगुरु दी मेहर...प्रार्थनाएं'. मिल्खा सिंह के निधन से बॉलीवुड जगत में भी गहरा शोक है.

7/13

शाहरुख खान ने भी जताईं संवेदनाएं

बॉलीवुड से शाहरुख खान ने भी मिल्खा सिंह को याद किया और उनके प्रति अपनी भावनाएं जाहिर कीं. शाहरुख खान ने ट्वीट किया- 'द फ्लाइंग सिख अब शारीर‍िक तौर पर हमारे साथ नहीं हैं पर उनकी मौजूदगी हमेशा महसूस की जाएगी और उनकी लीगेसी की बराबरी नहीं की जा सकती...मेरी प्रेरणा...करोड़ों की प्रेरणा...Rest In peace मिल्खा सिंह सर. 

8/13

आप आने वाली कई पीढ़‍ियों को प्रेरणा देते रहेंगेः सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भी उड़न सिख के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर मिल्खा सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा- रेस्‍ट इन पीस हमारे बहुत अपनेफ्लाइंग सिख मिल्‍खा सिंह जी. आपके निधन से प्रत्‍येक भारतीय के दिल में गहरा शून्‍य है, लेकिन आप आने वाली कई पीढ़‍ियों को प्रेरणा देते रहेंगे.

9/13

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने जताया शोक

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वह मिल्खा सिंह के जाने से बहुत दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि इस खबर से बेहद दुखी हूं. रिप. भारत के महानतम खिलाड़‍ियों में से एक. आपने युवा भारतीयों को एथलीट बनने का सपना दिखाया. आपको करीब से जानने का सम्‍मान मिला था. कोरोना वायरस संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद मिल्खा सिंह का शु्क्रवार रात निधन हो गया. वह 91 साल के थे. 

 

10/13

हमारे लिए सबसे प्रेरणादायी थे मिल्खा सिंहः कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मिल्खा सिंह के साथ जुड़ी हुई यादों को शेयर करते हुए कपिल देव ने कहा, हमारे समय में मिल्खा सिंह से बड़ा एथलीट कोई नहीं था. मिल्खा सिंह की शख्सियत बेहद महान थी और वह हमारे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा थे. मिल्खा सिंह का स्वभाव बेहद शांत था और वह बच्चों से खूब प्यार करते थे. 

11/13

हरभजन सिंह ने लिखा- दिल टूट गया

क्रिकेटर हरभजन सिंह मिल्खा सिंह के निधन पर बेहद दुखी हैं. हरभजन सिंह ने लिखा, बेहद दुखद. दिल टूट गया है यह सुनकर कि मिल्खा सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. मिल्खा सिंह 91 वर्ष के थे. इससे एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का भी इसी बीमारी के कारण निधन हो गया था.

12/13

बहादुरी का सिंबल हैं मिल्खा सिंहः वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग मिल्खा सिंह के निधन पर बेहद दुखी हैं. सहवाग ने कहा, ''महान व्यक्ति मिल्खा सिंह हमें छोड़कर चले गए. लेकिन मिल्खा सिंह बहादुरी का सिंबल बनकर हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे. वो क्या शख्सियत थे. मिल्खा सिंह के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.''

13/13

सानिया मिर्जा ने किया मिल्खा सिंह को याद

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने भी उड़न सिख के निधन पर संवेदना और शोक जताया. सानिया मिर्जा ने लिखा, आप जैसे महान व्यक्ति से मिलना सौभाग्य रहा. मिल्खा सिंह सर आपकी आत्मा को शांति मिले. आप जैसे लेजेंड को पूरी दुनिया याद करेगी. मिल्खा सिंह का लगभग एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शुक्रवार को चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में निधन हो गया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link