क्या आपने देखा है अमेरिका की `फर्स्ट लेडी` मेलानिया ट्रंप का यह अवतार

मेलानिया ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर पैदा हुई दूसरी फर्स्ट लेडी है लेकिन अमेरिकी नागरिकता लेने वाली पहली फर्स्ट लेडी हैं. लेकिन क्या आपको पता है मेलानिया ने एक बहुत बड़ी मॉडल रह चुकी हैं.

1/23

ट्रंप और मेलानिया की शादी

मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप की शादी साल 2004 में हुई थी. मेलानिया ट्रंप की दूसरी पत्नी हैं. 

 

2/23

जन्म से अमेरिकी नहीं हैं मेलानिया

मेलानिया ट्रंप जन्म से अमेरिकी नहीं हैं. उन्होंने साल 2001 में अमेरिका की नागरिकता हासिल की

 

3/23

बोल्ड फोटो

इंटरनेट की दुनिया में मेलानिया के मॉडलिंग के दिनों की बहुत ही हॉट फोटोग्राफ देखी जा सकती हैं. 

4/23

मैगजीन के लिए फोटोशूट

मेलानिया पहली फर्स्ट लेडी हैं जो 2000 में GQ मैगजीन के लिए हॉट फोटोशूट करवा चुकी हैं.

5/23

टॉप मॉडल

मेलानिया ट्रंप टॉप मॉडल रह चुकी हैं.

6/23

फर्स्ट लेडी

मेलानिया ट्रंप अमेरिका की दूसरी फर्स्ट लेडी हैं जो अमेरिका की जो अमेरिका के बाहर पैदा हुई हैं.

7/23

GQ के लिए हॉट फोटो शूट

GQ के लिए मेलानिया ने कई दफा हॉट फोटो शूट करवा चुकी हैं.

8/23

मोस्ट स्टाइलिश फर्स्ट लेडी

मेलानिया को मोस्ट स्टाइलिश फर्स्ट लेडी के तौर पर भी जाना जाता है.

9/23

स्लोवानिया में पैदा हुईं मेलानिया

मेलानिया स्लोवानिया के यूगोस्लाव गणराज्य के सेवानिका में पली बढ़ी हैं. 

 

10/23

पूुर्व फैशन मॉडल मेलानिया

मेलानिया ट्रंप एक पूर्व फैशन मॉडल हैं. उन्होंने इटली के मिलान और फ्रांस के पेरिस में फैशन मॉडल के रुप में काम किया है. 

 

11/23

1998 में हुई ट्रंप और मेलानिया की मुलाकात

साल 1998 में न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान मेलानिया की मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से हुई थी. 

 

12/23

ट्रंप थे बड़े बिजनेसमैन

मेलानिया की जब ट्रंप से मुलाकात हुई, उस समय वह राजनीति में नहीं थे. लेकिन उनकी गिनती अमेरिका के बड़े बिजनेसमैन्स में होती थी. 

 

13/23

5 सालों तक ट्रंप मेलानिया की डेटिंग

मेलानिया की खूबसूरती ने ट्रंप को बेहद प्रभावित किया. 5 सालों की डेटिंग के बाद ट्रंप और मेलानिया ने शादी कर ली. 

 

14/23

ट्रंप मेलानिया का बेटा विलियम

मेलानिया और ट्रंप का एक बेटा भी है. जिसका नाम विलियम ट्रंप है. 

 

15/23

16 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं मेलानिया

मेलानिया ने मात्र 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी. उन्होंने मॉडलिंग के लिए अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी. 

 

16/23

मेलानिया बन गई थीं चुनावी मुद्दा

ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मेलानिया भी चुनावी मुद्दों में शामिल थीं. 

 

17/23

मेलानिया की पुरानी फोटो का इस्तेमाल

ट्रंप के प्रतिद्वंदियों ने मेलानिया की पुरानी मॉडलिंग की फोटो निकालकर उनका प्रयोग ट्रंप के खिलाफ किया था. 

 

18/23

फर्स्ट लेडी बनने में कामयाब रहीं मेलानिया

सारे दुष्प्रचार के बाद भी आखिरकार मेलानिया अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनने में कामयाब रहीं. 

 

19/23

मेलानिया के खिलाफ बहुत प्रचार किया गया था

मेलानिया का विदेशी मूल का होना भी ट्रंप के प्रतिद्वंदियों को नहीं पसंद आया था. मेलानिया के खिलाफ हुआ था खूब प्रचार 

20/23

नशे के खिलाफ मेलानिया

नशीले पदार्थों के खिलाफ मुहिम चलाती हैं मेलानिया

21/23

कई भाषाओं की जानकार

मेलानिया ट्रंप अंग्रेजी के साथ-साथ, स्लोवेनियाई, फ्रेंच, सर्बियन और जर्मन भी जानती हैं. वह इटैलियन भी काफी अच्छा बोल लेती हैं.   

22/23

करियर की शुरुआत एक आर्किटेक्चर के तौर पर

मेलानिया ट्रंप ने अपने करियर की शुरुआत एक आर्किटेक्चर के तौर पर किया था.

23/23

2004 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की

मेलानिया ने 2004 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की. मेलानिया ने अपनी शादी में जो गाउन पहना था उसको बनाने में 1,000 घंटे का समय लगा था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link