छोटी-छोटी बात पर करने लगते हैं ओवरथिंकिंग? इन टिप्स के जरिए गायब होगी ज्यादा सोचने की समस्या
Tips To Manage Overthinking: जब भी आपको लगे कि कोई चीज आपको बेहद परेशान कर रही है या आप उसके बारे में ज्यादा सोच रहे हैं तो अपने किसी खास संबंधी को इस बारे में जरूर बताएं. इससे आपका मन हल्का होगा
overthinking
अपना ध्यान भटकाएं: जब भी आप किसी बात को लेकर ज्यादा सोचने लगें तो इससे दूर होने के लिए अपनी पसंदीदा चीजें करें और खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करें. इसके लिए आप दोस्तों के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं या फिर वर्कआउट कर सकते हैं.
meditation
मेडिटेशन: दिमाग को आराम देने के लिए मेडिटेशन सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. यह आपको उन सभी नकारात्मक चीजों से दूर रखता है, जो आपको परेशान करती हैं. ओवरथिंकिंग से बचने और अपने मन को शांत करने के लिए रोज थोड़ी देर मेडिटेशन जरूर करें.
communication
विचारों को शेयर करें: जब भी आपको लगे कि कोई चीज आपको बेहद परेशान कर रही है या आप उसके बारे में ज्यादा सोच रहे हैं तो अपने किसी खास संबंधी को इस बारे में जरूर बताएं. इससे आपका मन हल्का होगा और आपको इमोशनल सपोर्ट भी मिलेगा.
diary
डायरी रखें: अगर आपको ओवरथिंकिंग की आदत है तो इससे बचने के लिए अपने पास एक छोटी डायरी रखें. इस डायरी में अपने विचारों को लिखकर रखें. ऐसा करने से आप ओवरथिंक करने से बच सकते हैं और निगेटिव चीजों से भी दूर रहेंगे.
travel
ट्रेवल करें: जब भी आप बुरे विचारों से घिरने लगें तो इससे बाहर निकलने के लिए घूमने जाएं, हालांकि अकेले न जाकर अपने दोस्तों के साथ ट्रेवल करें. इससे यात्रा करने से आपका माइंड फ्रेश होगा और फालतू के विचार आपके मन में नहीं आएंगे.
zee bharat
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.