Christmas 2024: क्रिसमस पार्टी के लिए बनाएं ये 5 तरह के केक, दोगुना बढ़ेगा मजा

Merry Christams Cake Recipes 2024: क्रिसमस में केक बनाने की परंपरा बेहद पुरानी है. अगर आप भी क्रिसमस मनाते हैं तो यहां दी गई कुछ खास रेसिपीज ट्राई कर सकते हैं. इससे आपके क्रिसमस का मजा दोगुना बढ़ेगा.

1/5

vanilla cake

वैनिला क्रिसमस केक: वैनिला क्रिसमस केक बनाने के लिए केक पैन को गर्म करें और इसे मक्खन से ग्रीस करके थोड़ा मैदा छिड़कें. इसके बाद एक बड़े बाउल में, मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर और नमक मिलाएं. अब दूसरे बाउल में मक्खन, अंडे और वैनिला एक्सट्रेक्ट मिलाकर उपर से दूध डाल लें. अब इसमें सूखा मिश्रण मिला दें. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर केक पैन में डालें और 30-35 मिनट ओवन तक बेक कर लें. अब इसे अपने हिसाब से सजाकर खा लें.  

2/5

chocolate

चॉकलेट क्रिसमस केक: केक पैन को मक्खन से ग्रीस करें और मैदा छिड़के. इसके बाद एक बड़े बाउल में, मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर और नमक मिलाएं. अब एक अलग बाउल में मक्खन, अंडा और वैनिला एक्सट्रेक्ट और आखिर में दूध डालें. अब इसमें सूखा मिश्रण डालकर मिला लें. इसके बाद मिश्रण में चॉकलेट चिप्स या चॉकलेट बार को डालकर इसे ओवन में 30-35 मिनट के लिए गर्म कर लें. अब इसे सजाकर खा सकते हैं. 

 

3/5

fruit cake

क्रिसमस फ्रुट केक:  केक पैन को मक्खन से ग्रीस करें और मैदा छिड़के. इसके बाद एक बड़े बाउल में, मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर और नमक मिलाएं. अब एक अलग बाउल में मक्खन, अंडा और वैनिला एक्सट्रेक्ट और आखिर में दूध डालें. अब इसमें सूखा मिश्रण डालकर मिला लें. इसके बाद मिश्रण में सूखे मेवे और ताजे फल डालकर इसे ओवन में 30-35 मिनट के लिए गर्म कर लें. अब इसे सजाकर खा सकते हैं. 

4/5

christmas cake

क्रिसमस ट्री केक: केक पैन को मक्खन से ग्रीस करें और मैदा छिड़के. इसके बाद एक बड़े बाउल में, मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर और नमक मिलाएं. अब एक अलग बाउल में मक्खन, अंडा और वैनिला एक्सट्रेक्ट और आखिर में दूध डालें. अब इसमें सूखा मिश्रण डालकर मिला लें. इसके बाद मिश्रण में हरे रंग का फूड कलरिंग मिलाएं. अब इसे ओवन में 30-35 मिनट के लिए गर्म कर लें. अब आप इसे खा सकते हैं. 

5/5

snowman cake

स्नोमैन केक: केक पैन को मक्खन से ग्रीस करें और मैदा छिड़के. इसके बाद एक बड़े बाउल में, मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर और नमक मिलाएं. अब एक अलग बाउल में मक्खन, अंडा और वैनिला एक्सट्रेक्ट और आखिर में दूध डालें. अब इसमें सूखा मिश्रण डालकर मिला लें. इसके बाद केक को ओवन में 30-35 मिनट के लिए बेक कर लें. केक के ठंडा होते ही इसे सफेद रंग के फूड कलर से सजाएं और आंख नाक बनाने के लिए काले रंग का इस्तेमाल करें. नाक बनाने के लिए रेड कलर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link