भारत में लॉन्च हुई एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर, शानदार फीचर्स से लैस है SUV

एमजी मोटर ने भारत में आज यानी 31 अगस्त को अपनी फुल साइज एसयूवी का लेटेस्ट एडिशन एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी को 31.99 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. बता दें, इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन से होगा.

1/4

एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर लुक

एमजी की एस नई SUV कार में आगे की तरफ एडजस्टेबल हेडलाइट्सफॉग लाइट्स और पीछे की तरफ फ्रंटफॉग लाइट्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर भी दिया गया है. इसके अलावा इस कार में सनरूफ, मून रूफ, साइड स्टेपर आउटसाइड रियर व्यू मिरर, टर्न इंडिकेटर्स और क्रोम ग्रिल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. 

2/4

एमडी एडवाांस्ड ग्लोस्टर इंटीरियर

अगर इस कार के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें टैकोमीटर,इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर और लेदर सीट उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें फ्रंट स्पीकर्स, रियर स्पीकर्स, इंटीग्रेटेड 2-डिन ऑडियो, वायरलेस फोन चार्जिंग यूएसबी और ऑक्सीलियरी इनपुट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है. 

3/4

एमडी एडवाांस्ड ग्लोस्टर सेफ्टी

सुरक्षा के लिहाज से इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

4/4

एमडी एडवाांस्ड ग्लोस्टर इंजन

इस शानदार SUV कार में डीजल 2.0 ट्विन टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलता है. जो कि 215.01 bhp और 4000 rpm की दर से 1500-2400rpm पर 480nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 8 स्पीड गियर बॉक्स मौजूद है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link