स्टार प्लस के शो `अनुपमा` में नजर आ रही हैं मिथुन चक्रवर्ती की बहू
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू और स्टार प्लस के शो अनुपमा में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं.
अनुपमा में नजर आ रही हैं
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू और स्टार प्लस के शो अनुपमा में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं.
महाभारत की देवकी की बेटी
मदालसा (Madalsa Sharma) का जन्म इंडस्ट्री से जुड़े परिवार में हुआ है, वह बीआर चोपड़ा के टीवी शो 'महाभारत' में 'देवकी' का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं.
मिमोह चक्रवर्ती से शादी
मदालसा शर्मा की शादी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) के साथ हुई है.
तेलुगु सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस
मदालसा (Madalsa Sharma) तेलुगु सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हैं.
काव्या झवेरी
मदालसा (Madalsa Sharma) टीवी शो 'अनुपमा' में काव्या झवेरी का किरदार निभा रही हैं.
दो साल पहले शादी
मदालसा और मिमोह की शादी दो साल पहले हुई थी.
तेलुगु सिनेमा में सक्रिय
मदालसा मुख्य रुप से तेलुगु सिनेमा में सक्रिय हैं. उनकी आने वाली फिल्म का नाम दिल साला सनकी है.
मदालसा का घरेलू नाम
मदालसा का घर का नाम मिट्ठी है.
मदालसा की हाईट और वजन
मदालसा की ऊंचाई 5 फुट 5 इंच है. उनका वजन 50 कि.ग्रा. है.
मदालसा की उम्र
मदालसा का जन्म 26 सितंबर 1991 को हुआ था. उनकी उम्र फिलहाल 29 साल है.
मदालसा का जन्म स्थान
मदासला मुंबई में पैदा हुई थीं. उनकी राशि तुला है.
मदालसा का स्कूल
मदालसा की स्कूलिंग मुंबई के मार्बल आर्क स्कूल से हुई थी.
मदालसा का कॉलेज
मदालसा ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से पढ़ाई की है. जिसमें कई सितारों के बच्चे पढ़ चुके हैं.
मदालसा का सब्जेक्ट
मदालसा शर्मा ने इंग्लिश लिट्रेचर में स्नातक यानी बैचलर की उपाधि हासिल की है.
बॉलीवुड में मदालसा
बॉलीवुड में मदालसा की एंट्री साल 2011 में हुई. जब उन्होंने फिल्म एंजेल में काम किया.
मदालसा के शौक
मदालसा शर्मा को यात्रा करना और किताबें पढ़ना बेहद पसंद है.
मदालसा की कोर्ट मैरिज
मदालसा ने 7 जुलाई 2018 को मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह से कोर्ट में शादी की थी.
मदालसा की परंपरागत शादी
इसके बाद मदालसा और मिमोह ने हिंदू परंपराओं के मुताबिक दो दिन बाद यानी 10 जुलाई 2018 को फिर से शादी की.
ससुर के होटल में शादी
मदालसा और मिमोह की शादी ऊंटी के मिथुन ग्रुप ऑफ होटल में हुई. यह होटल उनके ससुर मिथुन चक्रवर्ती की मिल्कियत है.
मदालसा के माता पिता
मदालसा के पिता का नाम सुभाष शर्मा है. जबकि माता का नाम शीला डेविड शर्मा है.
मदालसा के पिता निर्देशक
मदालसा के पिता सुभाष शर्मा भी फिल्मों से जुड़े हैं. वह लेखक और निर्देशक है.
मदालसा की मां अभिनेत्री
मदालसा की मां शीला डेविड शर्मा भी अभिनेत्री रह चुकी हैं.
मदालसा के फेवरेट हीरो
मदालसा के फेवरेट हीरो सलमान खान और अक्षय कुमार हैं.
मदालसा की आंखें
मदालसा की आंखों का रंग भूरा है. जो मेकअप के बाद बेहद खूबसूरत हो जाता है.
मदालसा की पहली फिल्म के डायरेक्टर
मदालसा की पहली फिल्म एंजेल को उनके डांस टीचर गणेश आचार्य ने डायरेक्ट किया था
मदालसा की फेवरेट हॉलीवुड एक्ट्रेस
हॉलीवुड हिरोइनों में मदालसा को मर्लिन मुनरो बेहद पसंद हैं.
बहुभाषी फिल्मों में मदालसा
मदालसा ने तमिल और तेलुगु के अलावा कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है.
मदालसा का सीरियल अनुपमा
मदालसा का फेमस सीरियल अनुपमा कोरोना की वजह से रुक गया था. बाद में जुलाई मध्य में इसका प्रीमियर हुआ
अनुपमा में मदालसा का कैरेक्टर
सीरियल अनुपमा में मदालसा बिजनेस वुमन का रोल निभा रही हैं. जो बेहद आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर है.
मदालसा की मां रही हैं बेहद फेमस
मदालसा की मां शीला शर्मा अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही हैं. उन्हें पुराने महाभारत में देवकी की भूमिका के अलावा नदिया के पार में निभाई गई साइड हिरोइन की अहम भूमिका के लिए याद किया जाता है.
शादी के बाद टीवी का रुख
मिमोह से शादी के बाद मदालसा ने बड़े पर्दे का मोह छोड़ दिया है. वह छोटे पर्दे पर अच्छा काम कर रही हैं.
पारंपरिक कपड़ोे में मदालसा
साड़ी जैसे पारंपरिक वस्त्रों में भी मदालसा की खूबसूरती निखर कर सामने आती है.