बॉलीवुड पर कुछ इस तरह चढ़ता है होली का खुमार

होली आने वाली हो और बॉलीवुड की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. आज से नहीं कई दशकों से होली के रंग में देशवासियों के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी रंगी हुई है और यही वजह है कि फिल्मों में भी होली के गानों को बड़े ही प्यार से फिल्माया जाता है. ऐसे कई होली के गाने हैं जो लोगों की जुबान पर आज तक हैं और हर होली में आपको ये गाने सुनने को भी मिल जाते हैं.

1/12

बलम पिचकारी

गाना बलम पिचकारी फिल्म ये जवानी है दीवानी का है. जिसमें दीपिका और रणबीर ने मिलकर ऐसे ठुमके लगाए हैं जिसे देख हर आदमी ठुमके लगाने को मजबूर हो जाता है.

2/12

आलिया और अर्जुन की होली

गाना एक लौता मेरा दिल था फिल्म 2 स्टेट का है. यह गाना पूरी तरह से होली पर तो आधारित नहीं थी लेकिन होली खेलते दोनों स्टार को फिल्माया गया था.

3/12

बनारस की होली

फिल्म राझंना का सांग राझंना हुआ मैं तेरा में धनुष को बनारस की होली खेलते दिखाया गया.

4/12

रणवीर और दीपिका की प्रेम होली

फिल्म रामलीला में दीपिका और रणवीर ने कुछ अलग अंदाज में होली खेल लोगों को पागल बना दिया. होली का यह गाना बहुत पसंद किया गया.

5/12

होली पर जमकर नाचे वरुण और आलिया

आलिया भट्ट और वरुण धवन ने फिल्म बदरी की दुल्हनिया में सरारारा टाइटल ट्रेक पर जमकर होली खेला.

6/12

प्रियंका और अक्षय की फिल्मी होली

फिल्म वक्त का यह गाना डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली एक अलग तरह का होली सांग था जिसे यूथ ने काफी पसंद किया.

7/12

होली के रंग में रंगे अक्षय

जोली एलएलबी का सांग अक्षय कुमार और हुमा कुरेशी पर फिल्माया गया. होली सांग गो पागल बहुत पसंद किया गया.

8/12

शोले की यादगार होली

फिल्म शोले में होली को लेकर न सिर्फ गाना बल्कि डॉयलॉग भी बहुत पॉपुलर है. फिल्म का गाना होली के दिन रंग खिल जाते हैं को लोगों ने बहुत पसंद किया.

9/12

रंग बरसे

रेखा और अमिताभ का गाना रंग बरसे आजतक लोगों की जुबान पर है.

10/12

होली का सदाबहार गाना

राजेश खन्ना की फिल्म कटी पतंग का होली सांग आज न छोड़ेंगे सदाबहार है जिसे होली के दिन हर जगह सुना जाता है.

11/12

जोगी जी धीरे-धीरे

फिल्म नदिया के पार का जोगी जी भारत के देहात क्षेत्रों में खूब सुना जाता है. यह गाना देहात की होली पर बनी हुई है.

12/12

अमिताभ और हेमा की होली

फिल्म बागवान का गाना होली खेले रघुवीरा ने हर घर में होली का रंग भर दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link