दुनिया की 5 सबसे खतरनाक मिसाइलें, जो मिनी सेकेंड में मचा सकती हैं तबाही!

World Most Powerful Missiles: दुनियाभर के सभी देश खुद को एक दूसरे से मजबूत रखने के लिए एक से एक मिसाइलें बना रहे हैं. ये मिसाइलें इतनी ताकतवर होती हैं कि इन्हें किसी भी तरह से रोक पाना असंभव होता है. ऐसे में चलिए आज हम दुनिया की सबसे पावरफुल 5 मिसाइलों के बारे में चर्चा करते हैं.

1/5

DF-41 मिसाइल

DF-41 मिसाइल: इस मिसाइल को चीन की सबसे उन्नत और तेज अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल माना जाता है. चीन अपनी इसी मिसाइल के दम पर अमेरिका, रूस और जापान जैसे ताकतवर देशों के सामने आंखें दिखाकर खड़ा रह पाता है. ये मिसाइल मैक 25 यानी लगभग 30,625 किमी/ घंटे की गति से पहुंच सकती है. 

2/5

मिसाइल

UGM-133 Trident II मिसाइल: इस मिसाइल का इस्तेमाल अमेरिका में किया जाता है. यह  पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) है. इस मिसाइल को अमेरिकी हथियार निर्माता कंपनी लॉकहीड मॉर्टिन ने तैयार किया था. यह मिसाइल 12,000 किमी की रेंज के साथ करीब 29, 400 किमी/ घंटे की गति तक पहुंचने में सक्षम है.

3/5

LGM-30 Minuteman III मिसाइल

LGM-30 Minuteman III मिसाइल: अमेरिका की यह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) लगभग 28, 300 किमी/ घंटे की गति से चलने में सक्षम है. इस मिसाइल को असाधारण सटीकता के इस्तेमाल के साथ-साथ परमाणु हथियार पहुंचाने के लिए भी किया जाना जाता है.

4/5

ह्वासोंग 15

ह्वासोंग 15: इसे उत्तर कोरिया की सबसे ताकतवर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) कह सकते हैं. यह लगभग 27,000 किमी/घंटा से भी तेज गति तक पहुंचने में सक्षम है. यह मिसाइल सैद्धांतिक तौर पर पूरे अमेरिका पर परमाणु हमला करने में सक्षम मानी जाती है.

5/5

RS 28 सरमत मिसाइल

RS 28 सरमत मिसाइल: इसे मिसाइल को सैटन 2 के नाम से भी जाना जाता है. यह एक रूसी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. जो करीब 24,500 किमी/घंटा से भी अधिक गति रखती है. यह सबसे शक्तिशाली ICBM में से एक है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link