आखिर क्यों नाना पाटेकर के अफेयर के बारे में जानकर भी पत्नी नीलू ने नहीं दिया तलाक

अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत चुके अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) अपनी फिल्मों में जितने हिट रहें, लव लाइफ में उतने ही फ्लॉप साबित हुए. शादी के बाद भी नाना को दो अभिनेत्रियों से प्यार हुआ और फिर न शादी चला और न ही कोई रिश्ता.

विनीता कुमारी Apr 21, 2021, 10:53 AM IST
1/5

पर्सनल लाइफ हमेशा कंट्रोवर्सी में

नाना पाटेकर (Nana Patekar Wife) ने फिल्म गमन से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन फिल्म परिंदा में निभाए गए विलेन की भूमिका ने उन्हें स्टार बना दिया. नाना ने अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया. वहीं एक्टर की पर्सनल लाइफ हमेशा कंट्रोवर्सी में बनी रही. नाना ने एक बैंकर और थिएटर आर्टिस्ट नीलू उर्फ नीलकांति (Neelakanti Patekar) से शादी रचाई.

2/5

फिल्मों में स्टार बनने से पहले की शादी

नीलू और नाना की मुलाकात थिएटर में ही हुई थी. उस समय नाना महीने के 15 थिएटर शो करते थे और हर 50 रुपये मिलते थे जिस वजह से महीने में वह 750 रुपये कमा लेते थे तो वहीं उनकी पत्नी महीने का 2500 रुपये कमाती थी. फिर भी नाना के प्यार में नीलु ने कभी किसी चीज का नहीं सोचा और दोनों ने सात फेरे लिए. कहा जाता है कि एक्टर ने अपनी शादी में महज 750 रुपये ही खर्च किए थे. नाना से शादी के बाद नीलू ने एक मराठी फिल्म आत्मविश्वास किया था जिसे सचिन पिलगांवकर ने बनाया था. इस फिल्म के लिए नीलु को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला लेकिन बाद में बढ़ती वजन की वजह से वह फिल्मों से दूर हो गईं.

3/5

नाना से 21 साल छोटी थी मनीषा

शादीशुदा नाना जब फिल्मों में आए तो उनकी शादी में जैसे भौकाल आ गया. नाना को एक बार नहीं बल्कि दो बार प्यार हुआ. फिल्म 'खामोशी द म्यूजिकल' के दौरान नाना (Nana Patekar affairs with Manisha Koirala) का दिल फिल्म एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पर आ गया. मनीषा नाना से 21 साल छोटी थी लेकिन कहते हैं न प्यार के सामने कोई कुछ नहीं देखता. नाना मनीषा को लेकर काफी गंभीर थे, मनीषा भी नाना से शादी करना चाहती थी लेकिन नाना अपनी पत्नी नीलू को तलाक देने के लिए तैयार नहीं थे. नाना और मनीषा के अफेयर के बारे में जब उनकी पत्नी को पता चला तो वह घर छोड़कर चली गईं.

4/5

मनीषा ने नाना को जब कमरे में पकड़ा आइशा के साथ

मनीषा जहां नाना संग शादी के सपने देख रही थी तो वहीं नाना का दिल मनीषा से हटकर किसी दूसरी हसीना पर जा बैठा. नाना (Nana Patekar cheated with Manisha Koirala) 2003 में आयशा जुल्का के साथ फिल्म कर रहे थे. आयशा उम्र में नाना से 24 साल छोटी थी लेकिन दोनों के बीच फिल्म सेट पर नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि दोनों लिव इन  में रहने लगे. नाना मनीषा के साथ रहते हुए में आइशा को डेट करने लगे थे. एक दिन मनीषा ने नाना और आइशा को एक कमरे में साथ देखा और फिर उस दिन के बाद एक्ट्रेस नाना से अलग हो गईं.

5/5

आइशा और नाना हुए अलग

पहली बार नाना (Nana Patekar extra marital affair with Ayesha Jhulka) भी आइशा के साथ अपने रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने आए और लिव इन में रहने लगे. आइशा के साथ भी नाना का रिश्ता लंबा नहीं चला. खबरों की मानें तो एक शो के दौरान नाना ने न सिर्फ आइशा की बेज्जती की बल्कि सबके सामने उनपर हाथ भी उठाया था. इस घटना के बाद आइशा नाना से अलग हो गईं. नाना और उनकी पत्नी नीलू ने आज तक तलाक नहीं लिया है और न ही दोनों साथ रहते हैं. एक अच्छे दोस्त की तरह हर मुश्किल घड़ी में बस दोनों एक दूसरे का साथ देते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link