Narendra Modi Stadium: इतिहास का साक्षी रहा है मोटेरा स्टेडियम

विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम में आज से पहले कई रिकॉर्ड बने हैं, कई रिकॉर्ड टूटे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि मोटेरा स्टेडियम में क्रिकेट जगत के सितारों ने कब कब इतिहास रचे.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Wed, 24 Feb 2021-2:51 pm,
1/6

1987 में सुनील गावस्कर ने पूरे किए टेस्ट में 10 हजार रन

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने साल 1987 में इसी ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे. गावस्कर टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.

2/6

1994 में कपिल देव ने बनाया 432 विकेट लेने का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने साल 1994 में श्रीलंका के बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने को आउट कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज पेसर रिचर्ड हेडली के 431 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

3/6

द्रविड़ एक पारी में सर्वाधिक रन (222) बनाने वाले भारतीय

राहुल द्रविड़ के नाम सबसे ज्यादा रन (771)  का रिकॉर्ड है. द्रविड़ और तेंदुलकर ने 3-3 टेस्ट शतक लगाए हैं. द्रविड़ एक पारी में सर्वाधिक रन (222) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

4/6

2009 में सचिन ने पूरे किए 30 हजार इंटरनैशनल रन

सचिन तेंदुलकर ने इसी मैदान पर साल 2009 में इंटरनैशनल क्रिकेट में 30 हजार रन पूरे किए थे. उन्होंने ये उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ हासिल की थी.

5/6

अनिल कुंबले ने 50 रन बनाकर लिए 7 विकेट

दिग्गज अनिल कुंबले ने साल 2005 में यहीं पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. इस टेस्ट में कुंबले ने 7 विकेट लेने के साथ साथ 50 रन भी बनाए थे. भारत ने इस टेस्ट को 259 रन से अपने नाम किया था.

6/6

2009 में सचिन ने पूरे किए 30 हजार इंटरनैशनल रन

सचिन तेंदुलकर ने इसी मैदान पर साल 2009 में इंटरनैशनल क्रिकेट में 30 हजार रन पूरे किए थे. उन्होंने ये उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ हासिल की थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link