Nawab Singh Yadav: `कन्नौज का नवाब`... अखिलेश राज में नवाब सिंह यादव को क्यों कहा जाता था `मिनी CM`?
Nawab Singh Yadav: नवाब सिंह यादव को नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अखिलेश यादव के शासन के दौरान उन्हें कन्नौज और इसके आसपास के इलाके में `मिनी CM `कहा जाता था. नवाब सिंह यादव डिंपल यादव के राईट हैंड भी कहे जाते थे.
नवाब सिंह यादव पर रेप का आरोप
सपा के एक नेता को नाबालिग से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये कभी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के राईट हैंड हुआ करते थे. अखिलेश राज के दौरान इन्हें मिनी CM भी कहा जाता था. इनका नाम नवाब सिंह यादव है. पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
नवाब सिंह यादव कौन?
जब अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद हुआ करती थीं, तब नवाब सिंह यावद उनके प्रतिनिधि हुआ करते थे. इससे पहले वे कन्नौज से ब्लाॅक प्रमुख भी रह चुके हैं. नवाब ने छात्र राजनीति से अपना सियासी करियर शुरू किया था. वे सपा के छात्र संगठन लोहिया वाहिनी से साल 1997 में जुड़े, फिर इसके जिलाध्यक्ष बन गए.
नवाब सिंह यादव का सियासी सफर
2006 के आसपास ही नवाब सिंह यादव अखिलेश के करीब आए. जब अखिलेश साल 2000 में कन्नौज से चुनाव लड़ने आए, तब यूथ की एक लोकल टीम बनाई गई थी. इसमें नवाब भी थे. 2006 में नवाब कन्नौज सदर सीट से ब्लाॅक प्रमुख बने थे.
डिंपल के राईट हैंड नवाब सिंह यादव
नवाब सिंह यादव का सियासी रसूख तब बढ़ा जब अखिलेश यादव यूपी के CM बने और 2014 में डिंपल यादव कन्नौज से सांसद बनी. ऐसा कहा जाता है कि नवाब सिंह यादव ने ही डिंपल की चुनावी रणनीति तैयार की थी. डिंपल की जीत के बाद नवाब सिंह के एक फोन पर काम होते थे. कन्नौज में उन्हें 'मिनी सीएम' कहा जाने लगा.
सपा ने दी सफाई
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने नवाब सिंह यादव को अपनी पार्टी का नेता मानने से इनकार कर दिया है. पार्टी की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नवाब सिंह यादव सक्रिय नेता नहीं हैं. हालांकि, अखिलेश यादव ने नवाब सिंह की मां के निधन पर शोक जताया था.