चेहरे पर एक साथ न लागएं ये 3 चीजें, ग्लोइंग स्किन के चक्कर में छिन जाएगा नेचुरल निखार
बेदाग, ग्लोइंग और जवां स्किन की चाहत हर किसी को होती है. स्किन की देखभाल के लिए लोग मार्केट से ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदकर लागते हैं वहीं इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं. लेकिन कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से चेहरे पर उल्टा असर देखने को मिलता है.
विटामिन ए और विटामिन सी
ग्लोइंग स्किन के लिए विटामिन ए और विटामिन सी बेहद जरूरी होता है. विटामिन ए त्वचा को लाइटर और ब्राइटर बनाने में मददगार होता है. स्टडी के अनुसार विटामिन सी और विटामिन ए को स्किन पर एक साथ लगाने से चेहरे पर स्किन एलर्जी भी हो सकती है.
क्या करें
दो अलग-अलग टाइम पर करें इस्तेमाल, एक विटामिन का रात को सोने से पहले इस्तेमाल करें. वहीं दूसरे विटामिन का इस्तेमाल दिन के समय करें. दो अलग-अलग टाइम पर विटामिन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर रिएक्शन देखने को नहीं मिलेगा.
विटामिन सी और एल्फा-आइड्रॉक्सी एसिड
विटामिन सी और एल्फा-आइड्रॉक्सी एसिड- चेहरे पर विटामिन सी और एल्फा आइ़ड्रॉक्सी एसिड एक साथ लगाने से चेहरे पर जलन, खुजली और दाने की समस्या हो सकती है.
रेटिनोल और बीएचए
चेहरे पर रेटिनोल और बीएचए को एक साथ लगाने से बचना चाहिए. रेटोनोल में पावरफुल एंटी-एजिंग इनग्रेडिएंट होते हैं जो कि स्किन के टेक्सचर को इंप्रूव करता है. वहीं बीएचए त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है.
Disclaimer
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी एक्सपर्ट की सलाह पर आधारित है, Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.