बॉलीवुड इंडस्ट्री में `बेशरम एक्ट्रेस` के नाम से क्यों मशहूर हैं Pallavi Sharda
बॉलीवुड अभिनेत्री पल्लवी शारदा आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए इस खास मौके पर जानते हैं शारदा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
31 वां जन्मदिन कर रही है सेलिब्रेट
ऑस्ट्रेलियाई बॉलीवुड अभिनेत्री पल्लवी शारदा (Pallavi Sharda) अपने शानदार एक्टिंग के साथ साथ बोल्ड और हॉट फोटोज के लिए भी मशहूर हैं. अपने फोटोशूट की वजह से पल्लवी हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं. अपनी फोटोज से उन्होंने लाखों लोगों को दीवाना बनाया हुआ है. फैंस उनकी फोटोज और वीडियो को काफी पसंद करते हैं.
बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं
भले ही आज पल्लवी शारदा (Pallavi Sharda) फिल्मों से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के बीच चर्चा में कैसे रहना है ये पल्लवी भली भांति जानती हैं. सोशल मीडिया पर पल्लवी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं और वह भी किसी न किसी तरह अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं.
साल 2010 में हुईं मुंबई शिफ्ट
एक्ट्रेस पल्लवी शारदा (Pallavi Sharda) का जन्म पर्थ, आस्ट्रेलिया में हुआ था. उनके पिता का नाम डा. नलिनकांत शारदा और मां का नाम डा. हेमा शारदा है. पल्लवी का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है. शारदा अपना करियर बनाने का लिए साल 2010 में मेलबर्न से मुंबई शिफ्ट हो गईं थी.
साल 2010 में की करियर की शुरुआत
पल्लवी शारदा (Pallavi Sharda) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ में एक छोटे से रोल के साथ की थी और इसके फिल्म के बाद वह कई छोटी-बड़ी फिल्मों में दिखाई दीं. उन्होंने हिंदी फिल्म जैसे माइ नेम इज खान, दस तोला, बेशरम, हवाईजादा और बेगम जान में काम किया है. यह फिल्में सुपरहिट नहीं हो पाई और पल्लवी का करियर रफ्तार नहीं पकड़ सका.
बॉलीवुड से मिला बेशरम एक्ट्रेस का टैग
शायद ही आपको मालूम होगा कि पल्लवी शारदा पूरे बॉलीवुड में बेशरम एक्ट्रेस के नाम से फेमस हैं. इस बेशरम टैग के पीछे भी एक कारण है. दरअसल, यह टैग शारदा को मशहूर एक्टर रणबीर कपूर के साथ बेशरम फिल्म से ही मिला है. मार्च 2010 में शारदा को सिडनी में "मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया" का ताज पहनाया गया था.
आईपीएल में एंकरिंग कर जाती दिल
साल 2016 में पल्लवी शारदा (Pallavi Sharda) ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. शारदा ने आईपीएल में एंकरिंग कर लाखों लोगों का दिल जीत चुकी थीं. बता दें कि शारदा ने यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न से एल.एल.बी और बी.ए की पढ़ाई की और आधुनिक भाषओं में डिप्लोमा हासिल किया है. दिलचस्प बात यह है कि शारदा 16 साल की उम्र में ही स्नातक हो गईं थी.
हॉलीवुड की ओर किया रुख
बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के बाद पल्लवी शारदा (Pallavi Sharda) ने हॉलीवुड की ओर रुख कर लिया है और लगातार बड़ी फिल्मों में नजर आ रही हैं. हाल ही में उसकी हॉलीवुड लाइव एक्शन एनीमेटेड फिल्म टॉम एंड जैरी रिलीज हुई है. गौरतलब है कि पल्लवी कानून की पढ़ाई कर फिल्मों में आई हैं. पल्लवी कई बार इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि उन्हें अपने भारतवंशी होने पर उसे गर्व है.