Phalodi Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार ने पलटे खींवसर के भाव, क्या RLP की बेनीवाल जीतेंगी चुनाव?

Phalodi Satta Bazar on Khinwsar: फलोदी सट्टा बाजार के नए भाव ने दिग्गज नेताओं को चौंका दिया है. खासकर, खींवसर सीट पर बदले हुए भाव सत्ताधारी दल भाजपा के इए चिंता का सबब बन गए हैं. आइए, जानते हैं सट्टा बाजार का ताजा आकलन.

1/5

खींवसर उपचुनाव 2024

राजस्थान में 13 नवंबर को 7 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनका नतीजा 23 नवंबर, 2024 यानी कल आएगा. नतीजे से ठीक एक दिन पहले फलोदी सट्टा बाजार ने नए भाव जारी कर नेताओं की चिंता बढ़ा दी है. यहां पर RLP और BJP के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही यही है. आइए, जानते हैं कि फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव क्या है, सट्टा बाजार किसकी जीत के अनुमान ला रहा है?

 

2/5

कनिका बेनीवाल Vs रेवंत राम डांगा

खींवसर में RLP और भाजपा के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को खींवसर से चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा ने RLP से ही आए रेवंतराम डांगा पर दांव खेला है.

 

3/5

हनुमान बेनीवाल की साख दांव पर

इस सीट पर हनुमान बेनीवाल की साख दांव पर है. वे विधानसभा चुनाव 2023 में एकमात्र खींवसर की ही सीट जीत पाए थे, बाकी सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव हार गई थी. हनुमान बेनीवाल खुद भी बहुत छोटे मार्जिन से चुनाव जीते. लोकसभा चुनाव 2024 में वे सांसद बने. खींवसर की सीट खाली हुई और अब ये पारंपरिक गढ़ बचाने की चुनौती उनके सामने है.

 

4/5

खींवसर पर फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

फलोदी सट्टा बाजार ने खींवसर को लेकर अपने भाव पलट दिए हैं. सट्टा बाजार का आकलन है कि RLP की कनिका बेनीवाल खींवसर से चुनाव जीत सकती हैं. कनिका की जीत का भाव 80-85 पैसे है. जबकि भाजपा के रेवंतराम डांगा की जीत का भाव 1.30 से 1.40 रुपये के करीब है. सट्टा बाजार में जिसकी जीत का भाव जितना कम होता है, उसकी जीत की संभावना उतनी ही अधिक मानी जाती हैं.

5/5

डिस्क्लेमर

Disclaimer: सट्टा बाजार के आकलन से प्रभावित न हों. सट्टा खेलना गैरकानूनी है. Zee Bharat सट्टा बाजार के दावों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link