HBD Preity Zinta: 10 मिनट का रोल निभाकर मिला बेस्ट डेब्यू ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड
बॉलीवुड (Bollywood) की टॉप एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आज अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं. आइए जानते हैं कैसे प्रीति को फिल्म मिली और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देती चली गई.
एक घटना ने प्रीति जिंटा की बदली पूरी जिंदगी
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) महज 13 साल की थी जब एक घटना ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. एक कार दुर्घटना में प्रीति के पिता की मौत हो गई और उसके बाद प्रीति पर घर की कई जिम्मेदारियां आ गई.
प्रीति ने कई तरह के विज्ञापनों में किया काम
कॉलेज पूरी कर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने मॉडलिंग की ओर रुख किया. इस दौरान एक फ्रेंड के बर्थडे पार्टी में उनकी मुलाकर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर से हुई. फिल्मों में आने से पहले प्रीति ने लिरिल साबुन और पर्क चॉकलेट समेत कई विज्ञापनों में काम किया.
फिल्म दिल से में महज 10 मिनट का किरदार निभाया
इसके बाद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने मणिरत्नम की फिल्म दिल से (Film Dil Se) में महज 10 मिनट का किरदार निभाया पर इस रोल से प्रीति ने हर किसी का दिल जीत लिया. इस फिल्म के लिए प्रीति को फिल्मफेयर अवार्ड का बेस्ट डेब्यू ऐक्ट्रेस से नवाजा गया.
प्रीति जिंटा फिल्म तारा रमपमपम से करने वाली थी करियर की शुरुआत
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर की फिल्म 'तारा रमपमपम' से करनेवाली थीं. लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो सका और शेखर कपूर (Shekhar kapoor) के कहने पर ही मणिरत्नम ने अपनी फिल्म में प्रीति जिंटा को लिया था.
29 फरवरी 2016 को जीन गुडएनफ के साथ की शादी
29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिलिस में प्रीति ने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ (Gene Goodenough) के साथ एक निजी समारोह में शादी कर ली. उसके बाद से ही प्रीति फिल्मों से दूर है.