सबसे खूबसूरत महिला राजनेता हैं बीजेपी विधायक राजकुमारी दीया

जयपुर के राजपरिवार की राजकुमारी दीया कुमारी जयपुर से भाजपा विधायक है. राजनीति से लेकर अपने लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं जयपुर राजघराने की प्रिंसेस दीया कुमारी.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Fri, 11 Sep 2020-10:13 am,
1/18

राजनीति में प्रवेश

जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी (Diya Kumari) ने सितम्बर 2013 में जयपुर में आयोजित भाजपा की रैली  में भाजपा ज्वाइन की.  इसी के साथ ही दीया कुमारी ने अपनी दादी व जयपुर की पूर्व राजमाता गायत्री देवी के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में प्रवेश किया.

2/18

शानदार जीत दर्ज

लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की पांच सबसे हॉट सीटों में से एक राजसमंद में दीया कुमारी ( Rajsamand MP Diya Kumari ) ने शानदार जीत दर्ज की.

3/18

पहली मुलाकात

दीया (Diya Kumari) की अपने पति नरेंद्र सिंह से पहली मुलाकात महल में हुई थी. 

4/18

18 साल की उम्र में नरेंद्र से मिली

दीया जब वह नरेंद्र से मिली थीं तो महज 18 साल की थीं पर दीया को कुछ महीने बाद ही नरेंद्र से प्यार हो गया. 

5/18

परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं

नरेंद्र और दीया एक गोत्र के थे जिस वजह से दोनों के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे.

6/18

नरेंद्र के सादगी और इमानदारी से काफी प्रभावित

पर इसका असल दीया और नरेंद्र के प्यार पर नहीं हुआ. दीया नरेंद्र के सादगी और इमानदारी से काफी प्रभावित थी और यही वजह है कि तमाम मुश्किलों के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा.

7/18

प्यार का एहसास

दीया को नरेंद्र के लिए प्यार का एहसास तब हुआ जब वह परिवार के साथ विदेश गईं और वहां नरेंद्र को न पाकर वह काफी अकेला महसूस कर रही थीं.

8/18

नरेंद्र सिंह से शादी का निश्चय

इस यात्रा के बाद ही दीया ने निश्चय किया कि वह नरेंद्र सिंह से शादी करेंगी.

9/18

नरेंद्र और दीया एक गोत्र के

पर दोनों की शादी में जो सबसेे बड़ी रुकावट थी वह दोनों का एक ही गोत्र का होना.

10/18

राजपूत समाज ने किया विरोध

राजपूत समाज ने दोनों की एक गोत्र में शादी होने का कड़ा विरोध किया. जिसके चलते दीया (Diya Kumari)  के पिता भवानी सिंह को स्थाई अध्यक्ष पद की गद्दी छोड़नी पड़ी थी.

11/18

सबके खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज किया

परिवार और समाज के खिलाफ जाकर दीया और नरेंद्र ने कोर्ट मैरिज कर ली और बाद में परिवार वालों को भी मना लिया.

12/18

आपसी सहमती से तलाक

फिलहाल दीया और नरेंद्र ने तलाक ले लिया है. यह तलाक आपसी सहमति से लिया गया है. 

13/18

दीया के बेटे बेटी

दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह के दो बेटे पद्मनाभ सिंह और लक्ष्यराज सिंह और बेटी गौरवी हैं. 

14/18

राजनीति के अलावा भी व्यस्त रहती हैं दीया

दीया अपनी पारिवारिक विरासत सिटी पैलेस और जयगढ़ किला समेत अन्य इमारतों और हेरिटेज के सरंक्षण का कामकाज भी संभालती हैं.

 

15/18

दीया कुमारी की पढ़ाई लिखाई

 दीया कुमारी ने अपनी पढ़ाई मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जयपुर से की थी. आगे की पढ़ाई के लिए वह लंदन चली गई थीं.

 

16/18

दीया सिंह के माता-पिता

दीया कुमारी जयपुर के पूर्व महाराज सवाई भवानी सिंह व पद्मिनी देवी की इकलौती संतान हैं

17/18

भाजपा के दीया का पुराना साथ

दिया कुमारी काफी समय से भाजपा से जुड़ी रही हैं. उन्होंने 2013 में बीजेपी के टिकट पर सवाईमाधोपुर से विधानसभा चुनाव जीता था.

18/18

दीया की दादी गायत्री देवी

दीया कुमारी के बेहद मधुर संबंध अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी से रहे. वह उन्हीं के संरक्षण में पली बढ़ी हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link