Rakhi Sawant की इन हरकतों ने बढ़ाई बिग बॉस की TRP, कुछ रही कंट्रोवर्सी में

बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर में कंट्रोवर्सी गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) लोगों को हसांने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. राखी जमकर लोगों का मनोरंजन कर रही है. जाहिर है कि बिग बॉस घर में राखी के अलग-अलग अंदाजों ने लोगों को भरपूर मनोरंजन किया है.

1/5

राखी पर हुआ था कालेजादू का असर

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जब से आइटम गर्ल राखी सावंत(Rakhi Sawant) की एंट्री हुई है, शो को जबरदस्त टीआरपी मिल रही है. राखी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और यह सब राखी के अजीबोगरीब लुक्स की वजह से हो रहा है. एक एपिसोड में राखी सावंत ने अपने नए रुप से घरवालों को चौंका कर रख दिया. राखी के इस अवतार ने घर के लोगों डर गए थे. दरअसल, राखी पर किसी कालेजादू का असर हुआ था. साथ ही इस लुक ने दर्शकों का काफी मनोरंजन भी किया. 

 

2/5

राखी को डेविल लुक ने किया दर्शकों का मनोरंजन

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के टास्क में जब राखी को डेविल लुक लेने को कहा गया तो उन्होंने इस टास्क को खूब एंज्वॉय किया. राखी ने अपने डेविल लुक से दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया.

3/5

राखी को साड़ी पहनाते नजर आए अभिनव

एक एपिसोड में राखी सावंत अभिनव की मदद से साड़ी पहनती हैं.अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) भी राखी को साड़ी बाधंते नजर आए थे. इस सीन ने भी लोगों का खूब हसांया था.

4/5

स्विमिंग पूल के पास नहाने बैठ गई राखी

बिग बॉस 14 में घरवालों को कई सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है. इन चीजों में उनका बाथरूम भी जब्त कर लिया गया है. इस चीज को भी राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने मनोरंजन से भर दिया और स्विमिंग पूल के पास ही नहाने बैठ गईं. इसमें राहुल वैद्या (Rahul Vaidya) और अली गौनी (Ali Goni) ने भी राखी के साथ मजे किए.

5/5

पूरे शरीर पर लिखा अभिनव का नाम

मनोरंजन करते-करते राखी कई बार अपनी लिमिट भी पार कर देती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जब राखी ने अपनी पूरी बॉडी पर अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla)  का नाम लिख लिया. घरवालों ने भी राखी को इस बात के लिए गलत बताया पर यह काफी कंट्रोवर्सी में रही.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link