ये थीं भारत की सबसे खूबसूरत रानियां, इनकी खूबसूरती को देख हर कोई हो जाता था दीवाना
भारत की राजपूत रानियां अपने साहस और खूबसूरती के लिए जानी जाती थी. रानी संयोगिता से लेकर रानी पद्मिनी के चर्चे दूर-दूर तक फैले थे. आइए देखते हैं राजपूत रानियों की खूबसूरत फोटो
Famous Indian Queens
रानी संयोगिता: कन्नौज के राजा जयचंद की बेटी रानी संयोगिता अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थी. संयोगिता की खूबसूरती का जिक्र 'पृथ्वीराज रासो' में किया गया है. संयोगिता की खूबसूरती के चर्चे काफी दूर-दूर तक थे.
Beautiful Indian Queens
रानी पद्मिनी: चितौड़ के राजा रावल रत्न सिंह की पत्नी रानी पद्मिनी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थी. इनकी खूबसूरती के चर्चे सुन सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने चितौड़ पर हमला कर दिया था. इस युद्ध में कई हजार सैनिक मारे गए थे. वहीं रानी पद्मिनी ने जौहर कर लिया था.
World Famous Indian queens
रानी कर्णावती: रानी कर्णावती ने चितौड़ को बचाने के लिए लड़ाई की थी, लेकिन जब उन्हें अपनी हार दिखाई दी तो उन्होंने जौहर कर लिया.
Beautiful Indian queens
रानी रत्नावती: राजा छत्तरसिंह की पत्नी रानी रत्नावती बेहद खूबसूरत थी. उन्हें तंत्र-मंत्र का अच्छा ज्ञान था. रानी की सुंदरता पर मोहित होकर एक तांत्रिक ने उन्हें परेशान करने की कोशिश की थी.
Disclaimer
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.