सोशल मीडिया पर छाया रश्मि देसाई का ये पारंपरिक लुक
बिग बॉस (Bigg Boss) फेम रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस बार रश्मि ने भारत के विभिन्न जगहों के हिसाब से परिधान में तस्वीरें शेयर की है.
नए-नए अवतार
बिग बॉस (Bigg Boss) फेम रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लगातार रश्मि के नए-नए अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
विभिन्न जगहों की खूबसूरती को दिखा रही
रश्मि ने हालही में अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह बंगाली ब्यूटी, साउथ इंडियन लुक, राजपूती लहंगा और यूपी की खूबसूरती को पूरी तरह से दिखा रही हैं.
सीरियल रावण से अपने करियर की शुरुआत की
पिता की मौत के बाद रश्मि ने बेहद कम उम्र में अभिनय शुरु कर दिया था. उन्होंने ज़ी टीवी के सीरियल रावण से अपने करियर की शुरुआत की थी.
18 साल से अभिनय
बचपन में ही रश्मि (Rashami Desai) के पिता का निधन हो गया था, रश्मि ने महज 18 साल से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थीं.
प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तकी
छोटे पर्दे के शो उतरन में तपस्या ठाकुर (तप्पू) की भूमिका निभा कर रश्मि (Rashami Desai) घर-घर में पहचाने जाने लगी. रश्मि (Rashami Desai) एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तकी हैं.