पीली साड़ी में Rashami Desai ने ढाया कहर
बिग बॉस (Bigg Boss) 13 से रश्मि देसाई को काफी लोकप्रियता मिली. यूं तो रश्मि पहले से ही छोटे पर्दे की जानी-मानी स्टार है लेकिन बिग बॉस से उन्हें लोगों ने और ज्यादा जाना.
छोटे पर्दे से लोकप्रियता मिली
बिग बॉस (Bigg Boss) 13 से रश्मि देसाई (Rashami Desai) को काफी लोकप्रियता मिली. रश्मि छोटे पर्दे की जानी-मानी स्टार है.
पीली साड़ी में तस्वीर
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने दिवाली के मौके पर अपनी पीली साड़ी में तस्वीर शेयर की जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
रश्मि पर फबता है पीला रंग
पीली साड़ी में रश्मि की एक और फोटो मॉडलिंग के दिनों की है ये तस्वीर
रश्मि की पैदाइश
रश्मि देसाई का जन्म असम के नौगांव में हुआ था.
रश्मि का असली नाम
अभिनय की दुनिया में आने से पहले रश्मि का नाम दिव्या देसाई हुआ करता था.
रश्मि के माता पिता
रश्मि के पिता का नाम अजय देसाई और मां का नाम रसीला देसाई है.
बचपन में पिता का साया उठा
रश्मि के पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी.
रश्मि का भाई
रश्मि के भाई का नाम गौरव देसाई है.
रश्मि की शिक्षा
रश्मि की पढ़ाई लिखाई मुंबई से ही हुई है.
रश्मि का स्कूल
रश्मि का स्कूल मुंबई के बोरीवली में है. जिसका नाम जेबी खोट स्कूल है.
रश्मि का कॉलेज
रश्मि का कॉलेज नारजी मोन्जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स मुंबई है. जहां से उन्होंने पढ़ाई की.
छोटी उम्र में अभिनय
रश्मि ने मात्र 18 साल की उम्र में अपने अभिनय के करियर की शुरुआत की
जिम्मेदारी भरा जीवन
पिता के ना होने की वजह से रश्मि पर अपना घर चलाने की भी जिम्मेदारी थी.
शो की फाइनलिस्ट
रश्मि देसाई (Rashami Desai) को बिग बॉस में काफी पसंद किया गया और वह शो की फाइनलिस्ट भी रहीं.
उतरन में तपस्या ठाकुर
रश्मि देसाई (Rashami Desai) को टीवी सीरियल उतरन में तपस्या ठाकुर (तप्पू) केे नाम से जाना जाता है.
टीवी सीरियल रावण
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने टीवी सीरियल रावण (2006) से छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया.
चुलबुली रश्मि
रश्मि का चुलबुलापन दर्शकों को बेहद पसंद आया.
मॉडल रश्मि
रश्मि ने मॉडलिंग भी की है. टीवी में काम करते हुए उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में भी पहचान बनाई
रश्मि उर्फ तपस्या ठाकुर
रश्मि के सीरियल उतरन को बेहद ज्यादा प्रसिद्धि मिली है. जिसमें उनका नाम तपस्या ठाकुर था.
महंगी टीवी एक्ट्रेस
रश्मि टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. उनकी एक दिन की फीस 55 हजार रुपए है.
भोजपुरी फिल्मों में भी किया काम
अपने करियर की शुरुआत में रश्मि देसाई ने कई बी ग्रेड भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.
सिद्धार्थ के साथ जोड़ी
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रश्मि देसाई को टीवी की बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड मिल चुका है.
बिग बॉस के घर में फिर एक साथ
बिग बॉस के घर में भी रश्मि और सिद्धार्थ एक साथ शिरकत कर रहे हैं.
रश्मि की हाइट
रश्मि की हाइट पांच फुच 3 इंच है.
रश्मि का फिगर
रश्मि का फिगर 35-27-35 है.
रश्मि की जन्म तिथि
रश्मि की जन्म तिथि 13 फरवरी 1996 है.
रश्मि की उम्र
रश्मि की उम्र फिलहाल 34 साल हो चुकी है.
रश्मि का गृहनगर गुजरात
रश्मि का जन्म भले ही असम में हुआ. लेकिन उनका परिवार मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है.
रश्मि के शौक
रश्मि को नृत्य करना, साड़ी पहनना, स्मृतियों का संग्रह करना, दिवाली पर पटाखे जलाना पसंद है.