Ratan Tata House: कितने करोड़ रुपये का था रतन टाटा का आलीशान घर? देखें बंगले के Inside Photos

Ratan Tata House: देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात निधन हो गया. वह मुंबई के कोलाबा में एक खूबसूरत और आलीशान घर में रहते थे.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Thu, 10 Oct 2024-6:45 pm,
1/5

कोलाबा में है ये घर

रतन टाटा कोलाबा स्थित घर में रहते थे. ये तीन मंजिला घर 13,350 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है.

2/5

सी-फेसिंग है बंगला

रतन टाटा का सी-फेसिंग बंगला है जिसमें बड़ा सन-डेक है. यहां एक मीडिया रूम, इन्फिनिटी पूल, निजी लाइब्रेरी और सी-व्यू के साथ बेडरूम और प्लेरूम भी हैं.

3/5

घर में 4 बेड रूम हैं

रतन टाटा के घर के बेसमेंट में 15 कारों को पार्क करने की सुविधा है. इस घर में 4 बेड रूम हैं जिनमें सूरज की रोशनी आने के लिए कांच की खिड़कियां लगी हैं. एक पूजा कक्ष भी है.

4/5

घर में आधुनिक जिम है

ये घर टाटा संस के हेडक्वार्टर से महज 20 मिनट की दूर पर है. इस घर शानदार इंटीरियर और पीस से सजाया गया है. यहां एक आधुनिक जिम भी है. घर के सनडेक में आसानी से 50 लोग बैठ सकते हैं.

5/5

खूबसूरती से सजाया गया है घर

रतन टाटा के लिविंग रूम में खूबसूरत रेलिंग के साथ शानदार सीढ़ियां हैं. उनके घर में फ्रेंच दरवाजे लगे हैं. खिड़कियों को खूबसूरती से सजाया गया है. यहां शानदार फ्लोरिंग और इनडोर पौधे भी इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link