Rose day special: भावनाओं के हिसाब से दे गुलाब
गुलाब डे पर सिर्फ अपने प्यार को ही नहीं बल्कि अपने शुभचिंतक और दोस्त को भी रोज दे कर स्पेशल महसूस करवाएं. आम तौर पर लाल गुलाब का ही जिक्र होता है, लेकिन कुदरत ने गुलाब को कई रंगत बख्शी हैं. मनोवैज्ञानिक तौर पर गुलाब के अलग-अलग रंग में अलग-अलग भावनाएं भी छिपी होती हैं.
1/5
लाल गुलाब किसे दें?
लाल गुलाब सच्चे प्यार का प्रतीक है. आप जिससे सच्चे दिल से प्यार करते हो उसे लाल गुलाब दें.
2/5
पिंक गुलाब किसे दें?
गुलाबी गुलाब कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है.
3/5
नारंगी गुलाब किसे दें?
नारंगी गुलाब मोह व उत्साह को दर्शाता है. जो आप अपने दोस्त या प्यार को भी दे सकते हैं.
4/5
पीला गुलाब किसे दें?
पीला गुलाब दोस्ती व खुशी का इजहार करता है. इस दिन अपने दोस्तों को पीला गुलाब जरूर दें.
5/5
सफेद गुलाब किसे दें?
सफेद गुलाब शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है.