पुतिन की 3 सबसे खतरनाक मिसाइलें, जो 2025 में यूक्रेन को कर सकती हैं तबाह!

Russia Ukraine war: रूसी राष्ट्रपति व्लादिरमीर पुतिन का कहना है कि रूस बड़े पैमाने पर यूक्रेन पर हमला करने वाला है. रूस ने इस युद्ध के लिए तीन किस्म की मिसाइलों का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि यूक्रेन के लिए 2025 घातक हो सकता है.

1/5

वॉर

यूक्रेन और रूस के बीच पिछले तीन सालों से जंग चल रही है. रूस बेशक बड़ी ताकत हैं, लेकिन इस दौरान उसे भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इस जंग के कारण ही रूस के करीब 3000 से भी ज्यादा टैंक तबाह हो गए हैं, वहीं, लगभग 7.80 लाख सैनिक हताहत हुए. इस भारी नुकसान के बाद भी रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है, इस युद्ध में रूस से अपने सभी संसाधन झोंक दिए हैं.

2/5

रूस-यूक्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस जंग की वजह से रूस को करीब 3 अरब डॉलर के हथियारों का नुकसान उठाना पड़ा है. इसी बीच यूक्रेन ने बाल्टिक सागर में रूसी बेड़े को बड़ी क्षति पहुंचाई है. ऐसे ही नुकसानों का जवाब देने के लिए अब रूस ने जहां एक ओर अपने सरकारी खर्च बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिए हैं, वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने तीन ब्रह्मास्त्र भी मैदान में उतार लिए हैं. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो हथियार और क्या है इनकी खासियत.

3/5

किंजल मिसाइल

किंजल मिसाइल- इस मिसाइल को डैगर के नाम से भी जाता है. युद्ध के शुरुआती वक्त में रूस ने बताया था कि उन्होंने पश्चिम यूक्रेन के एक हथियार डिपो पर पहली बार हमले के दौरान किंजल मिसाइल का इस्तेमाल किया था. इस हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल एक बार फिर से यूक्रेन के खिलाफ किया जा रहा है.

4/5

ओरेशनिक मिसाइल

ओरेशनिक मिसाइल- सैनिकों के हताहत होने की संख्या बढ़ते देख रूस से बीते महीने ही डेनिप्रो क्षेत्र में यूक्रेनी रक्षा के ठिकानों पर अपनी हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी, जिसकी वजह से यूक्रेन को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. वहीं, हाल ही में पुतिन ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उनकी सबसे घातक ओरेशनिक मिसाइल को इस समय पूरे यूरोप में तैनात कोई एयर डिफेंस सिस्टम नहीं रोक सकता. इस मिसाइल को हेजल ट्री भी कहा जा रहा है. ओरेशनिक एक रूसी मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. बताया जा रहा है कि इसकी गति 10 गुना यानी 12,300 किमी/घंटा से भी अधिक है.

5/5

त्सिरकॉन मिसाइल

त्सिरकॉन मिसाइल- रूस और यूक्रेन का युद्ध 2022 में शुरू हुआ था. एक रूसी अधिकारी के मुताबिक 2022 में ही मॉस्को ने इस हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण पूरा किया था. दरअसल, यह भी एक हाइपरसोनिक मिसाइल है. इसका अर्थ ऐसी मिसाइल से है जिसकी गति ध्वनि गति से भी कम से कम पांच गुना ज्यादा है. वहीं, 2024 की शुरुआत में कीव में शोधकर्ताओं ने बताया था कि यूक्रेन के खिलाफ मॉस्को ने एक और शानदार मिसाइल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link