Saisha Shinde के अलावा इन 4 सेलिब्रिटी ने करवाया अपना Sex Change

इन दिनों लोग तेजी से अपना लिंग परिवर्तन (Sex Change) करते दिख रहे हैं. समय के साथ समाज (Social) भी अब इन लोगों को अपना रही है, लिंग परिवर्तन (Sex Change) से लोग स्त्री से पुरुष (Male) और पुरुष से स्त्री (Female) बनते हैं और हमारी इंडस्ट्री (Industry) और सेलिब्रिटी (Celebrity) से ऐसे कई मामले सामने आए हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 नाम जो पुरुष से महिला बन चुके हैं.

विनीता कुमारी Thu, 14 Jan 2021-5:20 pm,
1/5

स्वपनिल शिंदे से बनें सायशा शिंदे

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) अपना लिंग परिवर्तन कर सायशा शिंदे (Saisha Shinde) बन चुके हैं. उन्होंने ना केवल अपना नाम बदला बल्कि अपनी पूरी शख्सियत ही बदल ली है. स्वपनिल ने पुरुष से महिला बन खुकद ही अपने ट्रांसवुमन होने की घोषणा की. 

2/5

निक्की चावला ने अपने जेनिटल जीन की वजह से कराया लिंग परिवर्तन

निक्की चावला (Nikki Chawla) की बात करें तो वह दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. कोई भी देखकर यह नहीं समझ पाता है कि उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन करवाया है. दरअसल निक्की ने अपने जेनिटल जीन की वजह से परेशान होकर अपना लिंग परिवर्तन करवाया.

 

3/5

शिनाता सांघा पॉपुलर ट्रांसजेंडर मॉडल

शिनाता (Shinata Shangha) एक पॉपुलर ट्रांसजेंडर मॉडल हैं. जानकरी के अनुसार 2010 से 2012 तक उन्होंने विश्व की सबसे खूबसूरत ट्रॉसजेंडर के रूप में कई सौंदर्य पेजेंट अपने नाम किए.

 

4/5

बॉबी डार्लिंग ने भी करवाया लिंग परिवर्तन

बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) इंडस्ट्री (Film Industry) का जाना-माना नाम है. वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन कभी वह पुरुष हुआ करती थीं, बॉबी का नाम पहले नरेंद्र था लेकिन उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया. बॉबी ने अपना लिंग परिवर्तन अपने ब्वॉयफ्रेंड रमणीक शर्मा  से शादी करने के लिए करवाया था. कई लोग ऐसे है जो मेल थे लेकिन उन्होंने कुछ अलग करने के लिए अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया है इन दिनों लिंग परिवर्तन का टॉपिक सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म कालाकंदी रिलीज हुई है इस फिल्म में निरी नाम एक्टर्स ने काम किया है.

 

5/5

गौरव अरोड़ा से बनें गौरी अरोड़ा

गौरव  (Gaurav Arora) को आपने MTV Splitsvilla के शो में बतौर पुरुष कंटेस्टेंट नजर आए थे लेकिन अचानक से गौरव गौरी (Gauri Arora) बन गए. गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह आठ साल की थी तब उन्हें लगा की वह दुसरे बच्चो से अलग हैं और उन्हें लड़कियों के कपड़े पहनना और मैकअप करना भी बेहद पसंद था. इन वजहों से उन्होंने लड़की बनने का फैसला किया.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link