हॉलीवुड सेलिब्रिटी सेलेना गोमेज के अफेयर्स की लंबी लिस्ट

सेलेना गोमेज एक सिंगर और एक्ट्रेस हैं. लेकिन फिलहाल वह अपना सारा फोकस अपनी सिंगिंग पर ही दे रही है. गोमेज सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटी में से एक हैं. पर सेलेना के अफेयर्स और लव स्टोरी भी हमेशा सुर्खियों में रहती है.

1/30

गोमेज एंड द सीन

सेलेना गोमेज ने काफी कम उम्र में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली. आज उनका अपना पॉप बैंड है. जिसका नाम गोमेज एंड द सीन है.

2/30

22 जुलाई, 1992

सेलेना गोमेज का जन्म 22 जुलाई, 1992 में हुआ.

3/30

दुनिया में 9वां रैंक

2009 में  सेलेना ने अपना पहला एल्बम सांग निकाला जिसने पूरी दुनिया में 9वां रैंक मिला.

4/30

सेलेना और टेलर

आज हम बात करेंगे सेलेना के अफेयर्स और ब्वॉयफ्रेंड की. सेलेना गोमेज औ ट्विलाइट स्टार टेलर को 2010 में करीब आते देखा गया. दोनों ने कुछ समय तक डेट भी किया पर फिर अलग हो गए.

5/30

सोलो एल्बम

2013 में सेलेना ने अपना पहला सोलो एल्बम सांग निकाला. 

6/30

स्टार्स डांस

स्टार्स डांस के जरिए सेलेना गोमेज ने अपना सोलो डेब्यू किया.

7/30

टॉप-10 एल्बम सांग

कम एंड गेट इट के जरिए सेलेना ने पहली बार टॉप-100 एल्बम सांग की लिस्ट में टॉप 10  गानों में शामिल हुई थीं.

8/30

रैंक 1

सेलेना ने अपने दूसरे सोलो एल्बम सांग से तहलका ही मचा दिया और उनका गाना रैंक 1 पर आ गया.

9/30

सेलेना और जस्टिन

टेलर को डेट करने के बाद सेलेना के लाइफ में जस्टिन आए. 

10/30

4 साल तक डेट किया

दोनोंं एक दूसरे के लिए गंभीर थे, सेलेना और जस्टिन ने दिसंबर 2010 से लेकर करीब अप्रैल 2014 तक डेट किया. 

11/30

काइली जैनर की वजह से ब्रेकअप

लेकिन जस्टिन की काइली जैनर से बढ़ती नजदिकियों के चलते सेलेना ने ब्रेकअप का फैसला किया.

12/30

जस्टिन के बाद इसे किया डेटme long da

जस्टिन से ब्रेकअप के बाद सेलेना ने ऑरलैंडो को डेट किया. 

13/30

सेलेना और ऑरलैंडो

डेट करने की खबरों पर तब मोहर लगी जब ये साकत में विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में देखे गए. 

14/30

कुछ महीने ही डेट किया

सेलेना और ऑरलैंड ने कुछ महीने ही डेट किया.

15/30

कामयाब सिंगर

सेलेना एक बहुत ही कामयाब सिंगर हैं.

16/30

सेलेना की जिंदगी में जस्टिन की दुबारा एंट्री

सेलेना की लाइफ में फिर एक बार जस्टिन की एंट्री हुई.

17/30

जस्टिन से ब्रेकअप

 लेकिन दोनों ने जून 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 तक ही डेट किया और फिर अलग हो गए.

18/30

बड़ी फैन फॉलोइंग

 सेलेना और जस्टिन की बड़ी फैन फॉलोइंग थी लेकिन दोनों कभी साथ नहीं रह पाएं.

19/30

जेड के साथ अफेयर्स की खबरें

सेलेना और जेड एक म्यूजिक इवेंट के दौरान करीब आए. दोनों के डेट करने की खबरों को सेलेना की कभी हामी नहीं मिली पर  जेड सेलिना को लेकर गंभीर थे. इसका खुलासा दोनों के ब्रेकअप के बाद हुआ.

20/30

हॉलीवुड फिल्म डॉयरेक्टर नियाल होरान

जेड के बाद सेलेना ने हॉलीवुड फिल्म डॉयरेक्टर नियाल होरान को डेट किया. 

21/30

हॉलीवुड डायरेक्टर के साथ अफेयर

दोनों ने 2015 में डेट किया लेकिन कुछ महीने बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

22/30

कुछ महीनों का डेट

सेलेना ने उसके बाद गिगी हदीद के दोस्त सैमुअल क्रॉस्ट को डेट किया. 

23/30

सेलेना ने कुछ समय तक किया डेट

सैमुअल को फेयर फेस्टिवल के बुकर के रूप में भी जाना जाता है. दोनों ने 2016 के शुरुआत में डेट करना शुरू किया.

24/30

केवल अफवाह बन कर रह गई

सेलेना ने कई रिश्तो को कभी स्वीकारा नहीं.

25/30

सेलेना की लाइफ में कुछ दिनों के लिए आए चार्ली

चार्ली पुथ और सेलेना ने भी एक दूसरे को डेट किया. 2016 के मार्च महीने में दोनों को कई बार साथ देखा गया.

26/30

लंबे समय तक नहीं रही किसी रिश्ते में

सेलेना की लाइफ में कभी भी कोई इंसान लंबे समय तक नहीं रहा.

27/30

पहले ब्वॉयफ्रेंड के साथ फिर रिश्ते में

सेलेना और ऑरलैंडो ने 2016 में फिर से एक दूसरे को डेट किया.लेकिन फिर से अलग हो गए.

28/30

द वीकेंड के साथ डेटिंग

सेलेना और द वीकेंड को भी डेट करते देखा गया. दोनों ने करीब 1 साल तक डेट किया, 2017 में दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई और 2017 के आखिर तक चला.

29/30

चौथी बार आईं जस्टिन के साथ

जस्टिन बार-बार सेलेना के लाइफ में आते रहें. और यह चौथी बार था जब दोनों साथ आए लेकिन फिर हमेंशा के लिए अलग भी हो गए. 2018 में जस्टिन ने हैली बाल्डविन से शादी कर ली.

30/30

नियाल के साथ खबरों में

सेलेना को नियाल होरान को कई बार साथ स्पॉट किया गया है और चर्चा है कि दोनों फिर से डेट कर रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link