Saptahik Rashifal: 8 to 14 दिसंबर में इस राशि के लोगों को अचानक मिलेगा धन लाभ, पढ़ें मेष, वृष और कर्क का साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 8 to 14 december 2024: दिसंबर के महीने में कई ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है और होने वाला है. ऐसे में हर राशि पर इसका अच्छा और बूरा प्रभाव देखने को मिलेगा.जानें मेष, वृष, मिथुन और कर्क राशि का 8 to 14 दिसंबर का साप्ताहिक राशिफल.

डॉ अनीष व्यास Sat, 07 Dec 2024-3:13 pm,
1/5

मेष राशि

इस सप्ताह धन की आवक कम और खर्च की अधिकता जयादा रहेगी. यदि आप व्यवसायी हैं तो आपको इस सप्ताह आपके कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा अपेक्षा से कम फलदायी साबित होगी. हालांकि यह व्यापार का एक हिस्सा है और ऐसी स्थिति लंबे समय तक नहीं बनी रहेगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको कारोबार एक बार फिर पटरी पर लौटता हुआ दिखाई देगा. नौकरीपेशा लोगों को इस पूरे सप्ताह अपने कार्य को समय पर और बेहतर तरीके से करने की आवश्यकता बनी रहेगी. मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. पूरे सप्ताह कामकाज की अधिकता और दिनचर्या सही नहीं होने के कारण आपको शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी.

सेहत संबंधी दिक्कतों को नजरंदाज न करें अन्यथा लापरवाही करने पर आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. रिश्ते-नाते की दृष्टि सप्ताह का पूर्वार्ध थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. इस दौरान आपकी अपने प्रियजनों के साथ किसी व्यक्ति के साथ मतभेद हो सकता है, लेकिन उत्तरार्ध तक किसी वरिष्ठ व्यक्ति के जरिए सभी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी और आपके रिश्ते एक बार फिर अनुकूल हो जाएंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में आप कोई बड़ा पारिवारिक निर्णय ले सकते हैं. 

2/5

वृष राशि

वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह जीवन के किसी भी क्षेत्र में कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले खूब सोच-विचार कर लेना उचित रहेगा. इस सप्ताह जल्दबाजी या असमंजस में काम करने आपको बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस सप्ताह आपकी आय के मुकाबले खर्च की अधिकता ज्यादा रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी कार्य विशेष को पूरा अथवा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के लिए आपको बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है. इस दौरान आय में अवरोध आने और खर्च की अधिकता के चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता.

सप्ताह के पूर्वार्ध में आपके सोचे हुए कार्य धीमी गति से पूरे होते हुए नजर आएंगे. इस दौरान कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. परिश्रम और प्रयास के अनुरूप कार्यों में सफलता न मिलने पर मन थोड़ा दुखी रहेगा. हालांकि सुखद पहलू यह है कि इस दौरान आपके अपने आपके साथ पूरी तरह से खड़े रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान अपने सीनियर और जूनियर दोनों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर चलना उचित रहेगा. इस दौरान क्रोध में आकर और भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय न लें. वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह धन के लेनदेन करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्कता रहेगी. इस सप्ताह किसी को पैसा उधार देने से बचें अन्यथा वह फंस सकता है. 

उपाय: श्रीसूक्त का पाठ करें.

3/5

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले ज्यादा शुभता और लाभ लिए हुए है. इस सप्ताह की शुरुआत में ही आपको किसी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे थे तो आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है. पैतृक संपत्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी. आपकी आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी तो वहीं पहले से कार्यरत लोगों की मनचाहे जगह पर तबादले या प्रमोशन की कामना पूरी होगी. कार्यक्षेत्र में आपके पद एवं कद में वृद्धि के योग बनेंगे. आपके सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे. उसमें आपको यथोचित प्रगति एवं लाभ होता हुआ दिखाई देगा.

सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से पिकनिक-पर्यटन के योग बनेंगे. इस दौरान की जाने वाली यात्रा सुखद साबित होगी. रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह घर-परिवार में धार्मिक-आध्यात्मिक कार्य संपन्न होंगे. परिजनों के साथ अधिक समय व्यतीत होने के कारण पारस्परिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. उपाय: लक्ष्मीनारायण की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. 

4/5

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को जोखिमपूर्ण कार्यों को करने से बचना चाहिए तथा अपनी वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि इस सप्ताह आपके द्वारा उठाए गये कदम और आपका व्यवहार आदि ही आपके लिए लाभ अथवा हानि का कारण बनेगा. यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपने उच्च अधिकारियों एवं अधीनस्थ लोगों को मिलाजुलाकर काम करना उचित रहेगा. चूंकि यह पूरा सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए मध्यम रहने वाला है. ऐसे में कार्यालय में लोगों की बातों को तूल देने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करें. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको कारोबार से जुड़ी कोई भी बड़ी डील अथवा उससे संबंधी कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेना चाहिए. कागज संबंधी कार्य पूरा करके रखें अन्यथा बेवजह की परेशानी झेलना पड़ सकता है.  उपाय: शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें.

5/5

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link