मुस्लिम मां और हिंदू पिता के बेटे हैं शाहिद कपूर
फिल्मों में आने से पहले शाहिद कपूर ने कई म्यूजिक एल्बम और टीवी विज्ञापनों में काम किया है. ऑनस्क्रीन के साथ-साथ शाहिद अपने ऑफस्क्रीन लाइफ की वजह से भी काफी चर्चा में रहे हैं. जानिए बॉलीवुड के कबीर सिंह ने शादी से पहले किन हसीनाओं का तोड़ा है दिल.
शाहिद की लव लाइफ
आज बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी कि शाहिद कपूर का बर्थ डे है. शाहिद कपूर का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. ठीक उसी तरह उनकी लव लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव वाली है.
शाहिद कपूर और ऋषिता भट्ट
शाहिद कपूर फिल्मों में आने से पहले कई एलब्म और ऐड में काम कर चुके थे. शाहिद ने अपने पहले एल्बम सांग आंखों में से खूब सुर्खियां बटोरी. इस गाने के साथ ही गाने में उनके साथ नजर आई ऋषिता भट्ट के साथ उनके अफेयर की खबरें भी सामने आई.
शाहिद और अमृता अफेयर
शाहिद कपूर का इसके बाद नाम उनकी पहली ही फिल्म कोस्टार अमृता राव के साथ भी जुड़ा. कई दफा दोनों साथ भी देखे गए.
चॉकलेटी ब्वॉय शाहिद
शाहिद कपूर बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से भी जाने जाते हैं. अपनी पहली ही फिल्म से शाहिद ने लड़कियों के दिल में अपनी जगह बना ली थी.
शाहिद और करीना ब्रेकअप
फिल्म फिदा के शूट में शाहिद और करीना मिलें. जिसके बाद दोनों में दोस्ती और फिर प्यार. शाहिद और करीना का रिश्ता जगजाहिर था. या यूं कह सकते हैं कि शाहिद और करीना का रिश्ता ऑफिशियल था, दोनों रिश्ते को लेकर काफी गंभीर भी थे. लेकिन कई सालों तक डेट करने के बाद कुछ वजहों से यह रिश्ता टूट गया.
शाहिद कपूर और विद्या बालन
फिल्म किस्मत कनेक्शन के सेट पर शाहिद और विद्या मिले. दोनों के अफेयर की खबरें तो उठी लेकिन दोनों में से किसी ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया था.
शाहिद और प्रियंका
शाहिद और प्रियंका के बीच भी डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चला.
2015 में बंधे विवाह बंधन में
2015 में शाहिद ने दिल्ली की मीरा से शादी कर ली. और आज शाहिद दो बच्चों के पिता हैं.
बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर भी कर चुके हैं काम
अपना एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले शाहिद ने मोहनदास बी.ए.एल.एल.बी में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया था.