कपूर खानदान का ऐसा लड़का जिसने बिना किसी को बताए रातों-रात कर ली थी शादी
शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) को अपने समय का चॉकलेटी हीरो कहा जाता था. शम्मी ने उस समय ऐसी शादी रचाई जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता, इतने बड़े घर का बेटा होने के बाद भी जिस तरह से एक्टर ने सात फेरे लिए वह सुनकर हर कोई दंग रह गया.
1950 से लेकर 1970 तक फिल्मों में राज किया
शम्मी कपूर हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम है. एक्टर ने 1950 से लेकर 1970 तक फिल्मों में राज किया. शम्मी कपूर ने साल 1953 में जीवन ज्योति नामक फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी.
चॉकलेटी हीरो के तौर पर जाने गए
शम्मी कपूर फिल्मों में आने के बाद चॉकलेटी हीरो के तौर पर जाने गए. फिल्मों में तो वह हिट थे ही, लेकिन उनकी और गीता बाली की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं थी. गीता बाली शम्मी से एक साल बड़ी थीं और दोनों ने एक साथ करीब 14 फिल्में की. शम्मी को गीता से फिल्मों के दौरान प्यार हो गया. गीता ने भी शम्मी को प्रपोज किया लेकिन उन्होंने शादी से इनकार कर दिया.
बिना बताए रचाई शादी
शम्मी और गीता करीब 4 महीने तक दूर रहें, लेकिन आखिरकार दोनों ने शादी का फैसला किया. शम्मी ने जब गीता संग शादी का फैसला किया तो उन्होंने इसके बारे में अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं बताया क्योंकि गीता उनके पिता पृथ्वी राज कपूर और भाई राज कपूर के साथ फिल्में कर चुकी थी. बिना घर में बताए दोस्तों की मदद से शम्मी ने साल 1955 में मुंबई के एक मंदिर में गीता संग सात फेरे ले लिए. शादी की जानकारी सबसे पहले एक्टर ने भाई राजीव कपूर को दी और फिर पिता को फोन कर शादी की बात बताई.
18 साल की मुमताज को किया प्रपोज
शादी के बाद शम्मी और गीता के दो बच्चे हुए. 1965 में गीता का निधन हो गया जिसके बाद शम्मी बिल्कुल अकेले हो गए. इस बीच उनकी जिंदगी में एक्ट्रेस मुमताज आईं. शम्मी ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज किया, उस समय वह महज 18 साल की थी. मुमताज ने शादी के लिए हां कह दिया, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. क्योंकि शम्मी चाहते थे शादी के बाद मुमताज फिल्मों से दूर हो जाए, लेकिन एक्ट्रेस को यह मंजूर नहीं था.
जीवन में बीना रमानी आईं
मुमताज के बाद शम्मी के जीवन में बीना रमानी आईं, लेकिन कपूर खानदान को बीना पसंद नहीं थी जिस वजह से दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया. शम्मी और बीना एक-दूसरे को पसंद करते थे लेकिन शम्मी परिवार के खिलाफ नहीं जाना चाहते थे और उन्होंने बीना से दूरी बना ली.
शम्मी ने नीला देवी से शादी रचाई
बीना के बाद साल 1969 में शम्मी ने नीला देवी से शादी रचाई. 14 अगस्त, 2011 को एक्टर ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. शम्मी की हिट फिल्मों में जंगली, प्रोफेसर, चाइना टाउन, जानवर, तीसरी मंजिल, एन इवनिंग इन पेरिस शामिल हैं.