Shani Margi: शनि के मार्गी होते ही इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत, कन्या के लिए तो ये वरदान से कम नहीं
Shani Margi: शनिदेव 15 नवंबर को शाम 7.51 बजे कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. जानिए शनि के मार्गी होने का किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
मेष
मार्गी शनिदेव का प्रभाव अच्छा रहेगा. आय के साधन में वृद्धि होगी और सोची-समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होंगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.
वृष
मार्गी शनिदेव का प्रभाव मिला-जुला रहेगा. कार्य व्यापार में उन्नति होती रहेगी. शनि देव का मार्गी होना कुल मिलाकर आपके लिए अनुकूल रहेगा.
मिथुन
मार्गी शनि देव का प्रभाव बेहतरीन रहेगा. कार्यों में सफलता अच्छी मिलेगी. अपने पराक्रम के बल पर विषम हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे. धर्म और आध्यात्म के प्रति रुझान बढ़ेगा.
कर्क
मार्गी शनिदेव का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है. विशेष करके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. बीमारियों से घिरे रह सकते हैं. कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें.
सिंह
मार्गी शनि देव का प्रभाव मिला-जुला रहेगा. वैवाहिक वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा लेकिन कार्यक्षेत्र की दृष्टि से समय बेहतर रहेगा. किसी भी तरह का साझा व्यापार करने से परहेज करें.
कन्या
शत्रु परास्त होंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत है. राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मार्गी शनि देव का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से काम नहीं है.
तुला
शनि देव का मार्गी होना आपके लिए हर तरह के कार्यों में सफलता दिलाएगा. विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए तो यह समय और भी बेहतर रहेगा. प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी.
वृश्चिक
मकान, जमीन और वाहन का क्रय कर सकते हैं. राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए मार्गी शनिदेव का प्रभाव आपके लिए जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा करेगा. पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद भी हल होंगे.
धनु
कार्य-व्यापार की दृष्टि से माह बेहतरीन रहेगा. राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए शनि देव का मार्गी होना बेहतरीन रहेगा. धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. तीर्थ-यात्रा का भी योग बनेगा.
मकर
आपकी आर्थिक मामलों से जुड़ी परेशानियां शनि के मार्गी होने पर दूर होंगी. राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए शनिदेव का मार्गी होना आपका आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा. उधार दिए गए धन के वापस मिलने की उम्मीद है.
कुंभ
आपके लिए शनि का मार्गी होना अच्छा रहेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपकी राशि में गोचर करते हुए शनि देव का मार्गी होना स्वयं आपके लिए बेहतरीन सफलता कारक रहेगा.
मीन
आपके लिए शनि का मार्गी होना मिलाजुला साबित हो सकता है. आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के प्रति भी सावधान रहने की आवश्यकता है. कोर्ट-कचहरी के मामले बाहर भी ही सुलझाएं.
Disclaimer
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.