फिल्मों में आने से डरती थीं शिल्पा शेट्टी, बहन शमिता से होने लगी थी जलन
शिल्पा शेट्टी के चाहने वाले आज दुनिया के हर कोने में मौजूद है. लोग उनकी फिटनेस के अलावा उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है शिल्पा का नाम
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इंडस्ट्री की उन अदाकाओं में से एक हैं जो 90 के दशक से लेकर आज तक दर्शकों की पसंदीदा एक्ट्रेस बनी हुई हैं. शिल्पा अपनी फिटनेस और दिलकश अदाओं के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं. शिल्पा का स्टाइलिश अंदाज अक्सर लोगों को आकर्षित करता है. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि शिल्पा पहले फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने से काफी घबराती थीं.
शिल्पा शेट्टी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं
शिल्पा शेट्टी मंगलवार को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. शिल्पा को जन्म 8 जून को 1975 में हुआ था. शिल्पा एक बेहतरीन अदाकारा होने के अलावा जबरदस्त भरतनाट्यम डांसर और कराटे ब्लैक बेल्ट भी हैं. शिल्पा आद बेशक लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन कहा जाता है कि एक वक्त था जब वह अपने ही सांवले रंग से परेशान थी और इसीलिए इंडस्ट्री में आने से भी घबराती थीं.
बचपन से ही बहन शमिता से चिढ़ती थीं शिल्पा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा बचपन में अपनी छोटी बहन शमिता शेट्टी से बहुत लड़ती थीं. इसका कारण था शमिता की खूबसूरती. शिल्पा अपने इंटरव्यू में भी बता चुकी हैं कि जब शमिता का जन्म हुआ तो वह बहुत गोरी और सुंदर थीं. वह हमेशा अपनी मां से पूछा करती थीं कि उन्होंने शमिता को गोरा उन्हें काला क्यों बनाया है? कई बार शिल्पा रात में शमिता को चिकोटी काटकर भी रुला दिया करती थीं.
शिल्पा को बहन शमिता से ही होती थी जलन
शमिता ने जब फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में डेब्यू किया तब भी शिल्पा काफी असुरक्षित महसूस करने लगी थीं. उन्हें लगता था कि शमिता उनसे बहुत ज्यादा गोरी, सुंदर हैं. इसके अलावा शमिता डांस में भी उनसे ज्यादा माहिर हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, शिल्पा का मानना है कि शमिता उनसे अच्छी एक्ट्रेस भी हैं. ऐसे में शमिता के इंडस्ट्री में आने के बाद अब कोई उन्हें (शिल्पा को) नहीं पूछेगा. तब उन्हें लगता था कि उन्हें कोई काम नहीं मिलेगा.
काया निखारने के लिए करवाई प्लास्टिक सर्जरी
गौरतलब है कि शिल्पा अपनी काया निखारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का भी सहारा ले चुकी हैं. उन्होंने अपनी नाक को ठीक करवाने के लिए सर्जरी करवाई है. फिल्म 'बाजीगार' में उनकी में ओरिजिनल नाक देखी जा सकती है. इसके अलावा उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत की है. शिल्पा ने अपने योगा से सभी को प्रभावित किया है. उनकी खूबसूरती में कहीं न कहीं योगा का एक बड़ा योगदान है.