असल जिंदगी में इतनी बोल्ड हैं टीवी की `संस्कारी बहू` श्रद्धा आर्या, टू-पीस लुक देख छूट जाएंगे पसीने
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) छोटे की पॉपुलर संस्कारी बहुओं में से एक हैं. `कुंडली भाग्य` (Kundali Bhagya) में प्रीता अरोड़ी (Preeta Arora) बन घर-घर पहचान बना चुकी एक्ट्रेस रील लाइफ में जितनी शाय हैं, रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड हैं. अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक्स शेयर करती रहती हैं, जो फैंस को काफी पसंद आते हैं. तो आइए आपको दिखाते श्रद्धा के कुछ ऐसे बोल्ड लुक जिन्हें देख आप उनके मुरीद हो जाएंगे.
ब्लैक मोनोकिनी विद पेंथर प्रिंट क्रॉप जैकेट में स्टालिश लग रहीम एक्ट्रेस
ब्लैक मोनोकीनी में एक्ट्रेस का ये लुक भी बेहद लाजबाव है. वहीं ब्लैक मोनोकीनी के साथ उनकी पेंथर प्रिंट क्रॉप जैकेट उन्हें काफी स्टाइलिश लुक दे रही है. वहीं उनका खूबसूरत बैकग्राउंड उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. टीवी शोज में हमेशा साड़ी में लिपटी नजर आने वाली प्रीता का ये बोल्ड अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
व्हाइट कलर की बिकनी में श्रद्धा का दिखा बोल्ड लुक
फैंस की चहेती प्रीता का अब ये अवतार भी देख लीजिए. एक्ट्रेस की व्हाइट कलर की बिकनी में ये स्पेशल फ्लॉवर प्रिंट उनको बेहद ग्लैमर लुक दे रहे हैं. अपने इस लुक को एक्ट्रेस ने हाई पोनीटेल के साथ पूरा किया है.वहीं उनका चूड़ा उनके लुक में ट्रेडिशनल टच देते हुए नजर आ रहा है. एक्ट्रेस की ये तस्वीर भी उनके हनीमून की है.
प्रिंटिड वन पीस में खूबसूरत लग रही हैं एक्ट्रेस
अब एक्ट्रेस का ये वन पीस लुक भी देख लीजिए. ब्लैक कलर के इस प्रिंटिड वन पीस में श्रद्धा बेहद क्यूट लग रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस की ये फोटो उनके हनीमून की है. तस्वीर में आप उनके हाथ पर लाल चूड़ा देख सकते हैं. फोटो में दिख रही ये लोकेशन मालदीप की है.
पीच मोनोकीना में श्रद्धा का ग्लैमरस लुक
अब जरा एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर अपनी नजर घुमाइए. पीच कलर की मोनोकिनी में श्रद्धा काफी ग्लैमरस लग रही हैं. पौधों के बीच श्रद्धा का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं एक्ट्रेस भी काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस के लॉन्ग पिंक हैवी ईयररिंग हर किसी को अपनी ओर अटरेक्ट कर रहे हैं.
व्हाइट कॉटन स्कर्ट और ऑफ शोल्डर टॉप में देखें एक्ट्रेस का लुक
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की इस फोटो को देखिए. व्हाइट कॉटन मिनी स्कर्ट और ऑफ शोल्डर टॉप में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस इस फोटो में एक पत्थर पर लेटेकर पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को सिपंल राउंड ईयररिंग और लाइनर के साथ पूरा किया है.