Shukra Shani Yuti: शुक्र और शनि की 30 साल बाद होगी युति, इन 3 राशियों की खाली तिजोरी पैसों से होगी लबालब!
Shukra Shani Yuti 2024: शुक्र और शनि की युति 30 साल बाद बनने जा रही है. बता दें कि जब दो या दो से अधिक ग्रह किसी एक राशि में होते हैं, तो इसे युति कहा जाता है. चलिए, जानते हैं कि शुक्र शनि की युति से किन राशियों को फायदा होगा.
शुक्र और शनि युति
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शुक्र ग्रह हर 26वें दिन राशि परिवर्तन करते हैं, यानी गोचर करते हैं. इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. अब 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में शुक्र 28 तारीख को शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, यहां पहले से ही शनि बैठे हुए हैं. 30 साल बाद यह युति बन रही है.
युति क्या है
चलिए जानते हैं कि युति किसे कहते हैं. दरअसल, जब दो या दो से अधिक ग्रह एक ही भाव में आते हैं, तो ग्रहों इस स्थिति को युति कहा जाता है. आइए, जानते हैं कि शनि और शुक्र की युति से किन तीन राशियों को लाभ होने वाला है.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र और शनि ग्रह की युति बेहद फायदेमंद साबित होगी. इस युति के होने के बाद इनकी आय में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी. परिवार में चल रहा तनाव भी अब दूर होगा. इन्हें नए लोगों से लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को भी शुक्र और शनि की युति से अत्यंत लाभ होने वाला है. इनके आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है. लंबे समय से अटका हुआ धन इन्हें फिर से प्राप्त हो सकता है. छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को भी शुक्र और शनि की युति से फायदा होगा. इनकी भौतिक सुविधाओं में इजाफा होगा. कोर्ट-कचहरी में चल रहे संपत्ति विवाद में इनकी जीत होगी. लाइफ पार्टनर से भी मतभेद दूर होंगे.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.